Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:33 Hrs(IST)
image
भारत


दुर्व्यवहार अस्वीकार्य, कोई गलत करे तो कार्रवाई हो: मोदी

दुर्व्यवहार अस्वीकार्य, कोई गलत करे तो कार्रवाई हो: मोदी

नयी दिल्ली, 02 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की छवि खराब करने वाले काम को अस्वीकार्य बताते हुए कहा है कि पार्टी के सांसद से लेकर हर छोटा या बड़ा कोई भी कार्यकर्ता अगर गलत काम करता है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने मंगलवार को यहां संसद भवन परिसर में भाजपा संसदीय दल की पहली बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। भाजपा के सांसद एवं प्रवक्ता राजीव प्रताप रूड़ी ने यहां संवाददाताओं को बताया, “प्रधानमंत्री ने कहा है कि किसी प्रकार का घमंड अहंकार या दुर्व्यवहार जिससे पार्टी की छवि धूमिल हो, अस्वीकार्य है और अगर ऐसा कोई करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।”

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय के इंदौर नगर निगम के अधिकारी को बल्ले से मारने की घटना के संदर्भ में की थी।

सूत्रों के अनुसार बैठक में सांसदों ने प्रधानमंत्री और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा का स्वागत किया। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सांसदों का आह्वान किया कि वे छह जुलाई से आरंभ हो रहे सदस्यता अभियान में सक्रियता से भाग लें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ में कम से कम पांच पेड़ भी लगाये जायें। उन्होंने सांसदों से जल शक्ति अभियान में भी बढ़चढ़ कर भाग लेने और लोगों को जलसंरक्षण के प्रति जागरुक बनाने में योगदान करने की अपील भी की।

बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और भाजपा के सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय संयोजक शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे।

सचिन अरुण

वार्ता

More News
पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में नियुक्तियां रद्द करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर की याचिका

पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में नियुक्तियां रद्द करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर की याचिका

24 Apr 2024 | 10:47 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता उच्च न्यायालय की ओर से राज्य के 23,123 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्ति रद्द करने के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है।

see more..
चुनावी बांड: एसआईटी जांच के लिए उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका

चुनावी बांड: एसआईटी जांच के लिए उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका

24 Apr 2024 | 10:25 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) रद्द कर दी गई चुनावी बांड योजना में 'घोटाले' का आरोप लगाते हुए इसकी जांच उच्चतम न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में कराने का निर्देश देने की मांग वाली एक जनहित याचिका शीर्ष अदालत में दायर की गई है।

see more..
कांग्रेस ने आंध्र में लोकसभा तथा विधानसभा सीटों के उम्मीदवार किये घोषित

कांग्रेस ने आंध्र में लोकसभा तथा विधानसभा सीटों के उम्मीदवार किये घोषित

24 Apr 2024 | 10:22 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में लोकसभा की तीन और विधानसभा के लिए 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं।

see more..
भारत सरकार की लोक शिकायत प्रणाली को राष्ट्रमंडल की सराहना

भारत सरकार की लोक शिकायत प्रणाली को राष्ट्रमंडल की सराहना

24 Apr 2024 | 9:52 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) भारत की केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (सीपीजीआरएएमएस) की दक्षता और उपयोगिता को राष्ट्रमंडल देशों के मंच पर सराहा गया है और कहा गया है कि भारत की प्रणाली विश्व की इस प्रकार की श्रेष्ठ व्यवस्थाओं में एक है जिसका उपयोग अन्य देशों में भी किया जा सकता है।

see more..
image