Friday, Oct 4 2024 | Time 18:11 Hrs(IST)
image
भारत


डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर अभाविप ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर अभाविप ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (वार्ता) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह को ज्ञापन सौंपकर विधि संकाय के कैंपस लॉ सेंटर में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को स्थापित करने और संविधान पार्क का निर्माण की मांग की।

प्रो. सिंह से मुलाकात करने गए अभाविप के प्रतिनिधिमंडल में डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा, डूसू सचिव अपराजिता, डूसू संयुक्त सचिव सचिन बैसला, कैंपस लॉ सेंटर के छात्र संघ अध्यक्ष आकाश सोनी, अभाविप कैंपस लॉ सेंटर इकाई अध्यक्ष आदित्य तोमर, शशि शेखर, कृष्ण कुमार ,सपना दास शामिल थे।

अभाविप दिल्ली प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि विद्यार्थी परिषद प्रतिवर्ष बाबा साहब अम्बेडकर की पुण्यतिथि 06 दिसंबर को 'सामाजिक समरसता दिवस' के रूप में मनाती है तथा समाज के हर क्षेत्र में सामाजिक समरसता के लिए विभिन्न प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि अभाविप नेतृत्व वाले डूसू द्वारा स्थापित संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को दिल्ली सरकार द्वारा हटाना दुर्भाग्यपूर्ण और विद्यार्थी समुदाय को आहत करने वाला है। उन्होंने कहा, “हम दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय में बाबा साहब डॉ आंबेडकर की प्रतिमा को शीघ्र स्थापित करने और संविधान पार्क का निर्माण की मांग करते हैं।”

वहीं अध्यक्ष डेढ़ा ने कहा, “संवैधानिक तथा लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप देश की युवा पीढ़ी का विकास आवश्यक है।‌ बाबा साहेब अम्बेडकर हम सभी विद्यार्थियों के प्रेरणास्रोत हैं। विद्यार्थी परिषद तथा डूसू की मॉंग पर डीयू कुलपति ने सकारात्मक आश्वासन दिया है।”

संतोष, उप्रेती

वार्ता

More News
जयशंकर एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जायेंगे पाकिस्तान

जयशंकर एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जायेंगे पाकिस्तान

04 Oct 2024 | 5:54 PM

नयी दिल्ली, 04 अक्टूबर (वार्ता) विदेश मंत्री एस. जयशंकर 15 एवं 16 अक्टूबर को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जायेंगे।

see more..
सरकार रक्षा उद्योग को सशक्त और वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध : राजनाथ

सरकार रक्षा उद्योग को सशक्त और वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध : राजनाथ

04 Oct 2024 | 5:51 PM

नयी दिल्ली 04 अक्टूबर (वार्ता) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के रक्षा उद्योग को सशक्त बनाने और वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।

see more..
image