Friday, Mar 29 2024 | Time 15:29 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


एसीबी ने दाखिल किया छह लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र

एसीबी ने दाखिल किया छह लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र

अनंतनाग 24 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्ट्रीट लाइट लगाने के काम में फंड की गड़बड़ी करने वाले तीन इंजीनियरों और तीन कांट्रैक्टरों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आरोप-पत्र दाखिल किया है।

इन छह लोगों पर वर्ष 2004-05 के दौरान अनंतनाग जिले में स्ट्रीट लाइट लगाने के काम में फंड की गड़बड़ी करने के आरोप हैं।

एसीबी के प्रवक्ता ने कहा कि इन आरोपियों के खिलाफ रणबीर दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसीबी ने जिन लोगों के आरोप-पत्र दाखिल किया है, उनमें तत्कालीन कार्यकारी इंजीनियर गुलाम नबी गनी, सहायक कार्यकारी इंजीनियर मोहम्मद युसुफ भट्ट और जूनियर सहायक इंजीनियर अब्दुल माजिद डार शामिल हैं।

इसके अलावा रफीक अहमद लोन, मशूक अहमद खान और अर्शद हुसैन दीन नामक कांट्रैक्टरों के खिलाफ भी आरोप-पत्र दाखिल किया है।

एसीबी के मुताबिक जांच में यह पाया गया है कि इन इंजीनियरों ने अपने पद का दुरुपयोग करके कांट्रैक्टरों के साथ मिलकर कुलगाम में लगाई जाने वाली स्ट्रीट लाइटों के लिए उपलब्ध फंड में गड़बड़ी की थी।

जांच में यह भी पाया गया कि स्ट्रीट लाइट लगाने में मूल रूप से 50,94,868 रुपये खर्च किए गए जबकि सरकारी आंकड़ों में यह दिखाया गया कि 69,60,120 रुपये खर्च हुए।

सभी आरोपियों को अनंतनाग के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के विशेष न्यायाधीश के सामने पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

रवि आशा

वार्ता

More News
जम्मू-कश्मीर के रामबन में यात्री टैक्सी के खाई में गिरने से दस की मौत

जम्मू-कश्मीर के रामबन में यात्री टैक्सी के खाई में गिरने से दस की मौत

29 Mar 2024 | 1:07 PM

जम्मू, 29 मार्च (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शुक्रवार सुबह एक यात्री टैक्सी के फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 10 यात्रियों की मौत हो गई।

see more..
कांग्रेस नेताओं ने भूमिहीनों से जमीन ली, मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी: डॉ. जितेंद्र सिंह

कांग्रेस नेताओं ने भूमिहीनों से जमीन ली, मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी: डॉ. जितेंद्र सिंह

28 Mar 2024 | 9:18 PM

जम्मू, 28 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि जहां कांग्रेस नेताओं ने गरीबों से उनकी जमीन छीनी, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी और पक्का मकान भी दिया।

see more..
image