Tuesday, Apr 16 2024 | Time 19:39 Hrs(IST)
image
राज्य


एसीबी ने रिश्वत लेने की दो घटनाओं में आयकर अधिकारी समेत 4 को पकड़ा

एसीबी ने रिश्वत लेने की दो घटनाओं में आयकर अधिकारी समेत 4 को पकड़ा

अहमदाबाद/आणंद, 03 दिसंबर (वार्ता) गुजरात पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने आज दो अलग अलग स्थानों से रिश्वत लेने के मामले में एक आयकर अधिकारी और गुजरात औद्योगिक सुरक्षा बल (जीआईएसएफ) के एक सब इंस्पेक्टर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया।

एससीबी के सहायक निदेशक डी पी चूडासमा ने यूएनआई वार्ता को बताया कि आणंद शहर में एसीबी ने आयकर अधिकारी के एन राठौड़ तथा चार्टर्ड एकाउंटेंट पी बी दोषी को पकड़ा। राठौड़ ने शिकायतकर्ता के वर्ष 2011-12 के आयकर रिटर्न के बिल वगैरह मांगे थे तथा इसका असेसमेंट आदेश जारी करने के लिए 50 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी। उसने पहले ही 25 हजार रूपये दे दिये थे। आज उनके लिए 10 हजार रूपये की रिश्वत ले रहे दोषी को उसके कार्यालय से रंगेहाथ से पकड़ लिया गया। बाद में राठौड़ को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

एक अन्य घटना में अहमदाबाद में जीआईएसएफ के एक गार्ड की नये स्थान पर पोस्टिंग के लिए ढाई हजार की रिश्वत मांगने वाले सब इंस्पेक्टर एच वी जोशी और गार्ड हीरेन्द्रसिंह राणा को शहर के एलजी इंजीनियरिंग स्थित कार्यालय से पकड़ा गया।

रजनीश

वार्ता

image