Friday, Mar 29 2024 | Time 13:22 Hrs(IST)
image
राज्य


स्वच्छता को सामाजिक दायित्व के रूप में करें स्वीकार : श्रवण

स्वच्छता को सामाजिक दायित्व के रूप में करें स्वीकार : श्रवण

पटना 17 सितंबर (वार्ता) बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आज कहा कि स्वचछता को सामाजिक दायित्व के रूप में स्वीकार करने से ही स्वच्छ समाज का सपना पूरा हो पाएगा।

श्री कुमार ने यहां स्वच्छ भारत अभियान (शहरी) विषय पर आयोजित एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ समाज का सपना तभी पूरा हो सकता है जब आम लोग स्वच्छता को सामाजिक दायित्व के रूप में स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि सामुदायिक समन्वय से ही स्वच्छ समाज के साथ-साथ स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है।

मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार भी लगातार इस बात का प्रयास कर रही है कि राज्य के प्रत्येक नागरिक तक शौचालय की उपलब्धता हो। उन्होंने कहा कि शौचालय की उपलब्धता से जहां एक ओर विभिन्न प्रकार की बीमारियों को फैलने से रोका जा सकता है वहीं समाज और देश की छवि को भी बेहतर बनाया जा सकता है।

सूरज सतीश

जारी (वार्ता)

image