राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Oct 30 2024 11:01PM जौनपुर में खिलाड़ी हत्याकांड में लेखपाल निलंबित
जौनपुर, 30 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर क्षेत्र में ताइक्वांडो खिलाड़ी की हत्या के मामले में हलका लेखपाल जगदीश यादव को निलम्बित कर दिया गया है।
इसके साथ ही कबीरूद्दीनपुर के तत्कालीन राजस्व निरीक्षक मुन्नीलाल यादव के विरूद्ध भी कार्यवाई के लिए लिखा पढ़ी कर दी गई है। इस मामले में गौराबादशाहपुर के पुलिस जनो लापरवाही पर निलम्बन जैसी कार्यवाई संभव है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने जघन्यतम हत्याकांड की मजिस्ट्रियल जांच का आदेश देते हुए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र मौके पर पहुंच कर घटना का निरीक्षण करने के बाद कहा कि हत्याकांड के अभियुक्त सहित इस तरह की लोमहर्षक घटना के लिए उकसाने वालो के खिलाफ कठोरतम दण्डात्मक कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने हत्याकांड के पीछे चल रहे जमीनी विवाद के संबंध में बताया कि वर्षों पुराना विवाद है तथा सिविल न्यायालय में विचाराधीन है। इन सभी का अवलोकन करते हुए पूरे प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को नामित किया गया है तथा तीन दिन के अंदर घटनाक्रम की जांच करते हुए आख्या रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिससे दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किया जा सके।
सूत्रों ने बताया कि हत्याकांड की घटना के बाद पुलिस ने अभियुक्त रमेश यादव के मकान की गहन तलाशी ली तो उसके घर से पिस्टल, कट्टा और तलवार बरामद हुआ है। यहां सवाल इस बात भी है कि अभियुक्त अवैध रूप से असलहा रखे था और पुलिस इलाका बेखबर थी। इस तरह पुलिस की भी लापरवाही के संकेत मिल रहे है।
सं प्रदीप
वार्ता