Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:26 Hrs(IST)
image
भारत


दिल्ली में मुनाफे का झांसा देकर 200 लोगों से ठगी का आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में मुनाफे का झांसा देकर 200 लोगों से ठगी का आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली 19 अक्टूबर (वार्ता) दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे अभियुक्त और उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार किया है, जिसने कथित तौर पर एक फर्जी कंपनी के विभिन्न स्कीमों में निवेश के जरिए मोटा मुनाफा का झांसा देकर करीब 200 लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी की है।

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अतिरिक्त आयुक्त आरके सिंह ने मंगलवार को बताया कि आरोपी प्रवीण कुमार सिंह और उसकी एक महिला मित्र को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त मोहम्मद अली और सहायक पुलिस आयुक्त रमेश कुमार नारंग की निगरानी में उप निरीक्षक चेतन मांडिया, प्रवीण बदसारा, हवलदार सुनील, कांस्टेबल ललित के एक दल ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कौशांबी मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया।

श्री सिंह ने बताया कि कई निवेशकों की शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा थाने में 21 जून 2018 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी । प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। दो फरवरी-2020 को आरोपियों को कड़कड़डूमा स्थित पूर्वी दिल्ली की मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया था।

आरोप है कि परवीन ने फर्जी तरीके से 'जय मां लक्ष्मी कोऑपरेटिव थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड' में लोगों से निवेश कराकर सात लाख से अधिक रुपए की ठगी की। पूर्वी दिल्ली के मंडावली में फजलपुर कॉलोनी में उसकी अर्पित क्लॉथ स्टोर नाम से एक दुकान है, जहां पर वह आने वाले ग्राहकों को अपनी कथित कंपनी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देता था और ठगी कर आता था।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि उसकी कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रुपए जमा कराने के लिए मान्यता प्राप्त नहीं है फिर भी वह लोगों से पैसा जमा करा था । वह फ्लैट बुकिंग, लकी ड्रॉ , लोन स्कीम और रुपए जमा करने पर भारी ब्याज की स्कीमों के तहत लोगों से रुपए जमा कराता था । रुपए जमा कराने के बाद जब कई लोगों को वादे के मुताबिक मुनाफा और रकम नहीं दी गई तो उसने पुलिस से शिकायत दर्ज की थी। इस आधार पर जांच की गई।

इस मामले में आगे की जांच की जा रही है ताकि या पता चल सके कि कितने लोगों के साथ और इस प्रकार की धोखाधड़ी की गई।

बीरेंद्र टंडन

वार्ता

More News
बेहतर कल के लिए सुदृढ बुनियादी ढांचे में निवेश जरूरी: मोदी

बेहतर कल के लिए सुदृढ बुनियादी ढांचे में निवेश जरूरी: मोदी

24 Apr 2024 | 3:46 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि बेहतर कल के लिए आज सुदृढ़ बुनियादी ढांचे में निवेश किये जाने की जरूरत है।

see more..
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन ने खटखटाया उच्चतम न्यायालय का दरवाजा

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन ने खटखटाया उच्चतम न्यायालय का दरवाजा

24 Apr 2024 | 3:42 PM

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) झारखंड में कथित भूमि घोटाले से संबंधित धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गिरफ्तारी के बाद करीब तीन माह से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर उच्च न्यायालय के आदेश पारित करने में देरी का हवाला देते हुए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

see more..
ओबीसी आरक्षण पर कर्नाटक ने नहीं दिया उचित स्पष्टीकरण : ओबीसी आयोग

ओबीसी आरक्षण पर कर्नाटक ने नहीं दिया उचित स्पष्टीकरण : ओबीसी आयोग

24 Apr 2024 | 2:44 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) कर्नाटक में संपूर्ण मुसलमान समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग - ओबीसी के अंतर्गत आरक्षण देने पर राष्ट्रीय ओबीसी आयोग ने कहा है कि राज्य सरकार ने इस संबंध में उचित स्पष्टीकरण नहीं दिया है।

see more..
केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ ‘आप’ की डॉक्टर इकाई ने किया प्रदर्शन

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ ‘आप’ की डॉक्टर इकाई ने किया प्रदर्शन

24 Apr 2024 | 2:29 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल(वार्ता) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और 23 दिनों तक उन्हें इंसुलिन नही देने के विरोध में आप कार्यकर्ताओं और पार्टी की डॉक्टर इकाई ने आज भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया।

see more..
मोदी ने अमीरों के 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर गरीबों का हक मारा : राहुल

मोदी ने अमीरों के 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर गरीबों का हक मारा : राहुल

24 Apr 2024 | 1:41 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि उन्होंने उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज़ माफ कर गरीबों का हक़ छीना है।

see more..
image