Wednesday, Dec 4 2024 | Time 05:19 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केंद्र को करोड़ों का चूना लगाने का आरोपी बंगाल से गिरफ्तार

केंद्र को करोड़ों का चूना लगाने का आरोपी बंगाल से गिरफ्तार

जयगांव 29 नवंबर (वार्ता) केंद्र सरकार को करोड़ों रुपए के चूना लगाने के आरोप में सीजीएसटी की टीम ने पश्चिम बंगाल के जयगांव निवासी एक पान मसाला कारोबारी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी कारोबारी का नाम नाम रंजित प्रसाद है। वह मूल रूप से जयगांव का निवासी है। उसका सिलीगुड़ी में भी कार्यालय है।

मिली जानकारी के अनुसार विगत कुछ समय से आरोपी कागजातों की हेरा-फेरी कर केंद्र सरकार को 13 करोड़ 64 लाख रुपए का चूना लगाया था। इसकी भनक मिलते सीजीएसटी की टीम ने जांच शुरू की और रंजित प्रसाद को शुक्रवार को सिलीगुड़ी स्थित उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया।

आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने आरोपी को पांच दिन की न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देंंश दिया है।

गौरतलब है कि आरोपी इससे पहले भी 2022 में भी सरकार को इसी तरह का चूना लगाया था। आरोपी इस पान मसाले के कारोबार के साथ-साथ भूटान में गैर कानूनी रूप से सिगरेट एवं गुटखा की निर्यात कर रहा था। भूटान में निर्यात करने के समय उन लोगों ने इस तरह का गैर कानूनी काम करने का खुलासा हुआ तो भूटान सरकार भी आरोपी को तलाश रही थी परंतु अस बीच केंद्र सरकार की एजेंसी ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

सं.संजय

वार्ता

image