Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:37 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


नियमों की अवेहलना पर ओला एवं उबर टैक्सी के खिलाफ होगी कार्रवाई-खाचरियावास

नियमों की अवेहलना पर ओला एवं उबर टैक्सी के खिलाफ होगी कार्रवाई-खाचरियावास

जयपुर 26 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के परिहवन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज विधानसभा में कहा कि नियमों की अवेहलना करने एवं यात्रियों की मनमाना किराया वसूलने सहित अन्य शिकायत पर ओला एवं उबर टैक्सी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

श्री खाचरियावास ने प्रश्नकाल में विधायक जगसी राम के मूल एवं पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि ओला एवं उबर टैक्सी के बारे में शिकायते मिलती हैं और इसी मद्देनजर इन टैक्सियों को कंट्रोल रुम स्थापित करने और कंट्रोल में आने वाली शिकायतों को परिवहन विभाग में भेजने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि इन टैक्सियों के द्वारा यात्रियों से बीमा के नाम दो रुपए ज्यादा वसूल करने की शिकायत आई थी, जिसे रुकवा दिया गया हैं और अब यात्रियों से ये बीमा के नाम पर दो रुपए नहीं वसूल कर सकते।

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा एक अधिसूचना जारी कर उबर को नोटिस भी जारी किये गये है, साथ ही पारदर्शिता बरतने एवं यात्रियों की सुरक्षा आदि के बारे में कहा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार बहुत सख्त है और मापदंड निर्धारित है और ऐसी टैक्सियों के मापदंड से हटकर संचालित करते पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

विधायक द्वारा इन टैक्सियों के खड़ी रहने के दौरान भी यात्री से किराया लेने की शिकायतें मिलने के बारे में बताये जाने पर श्री खाचरियावास ने कहा कि इस तरह की शिकायतें लोग इन टैक्सियों के एप पर ही करते हैं और विभाग तक नहीं पहुंच पाती है, अगर इस तरह की कोई शिकायत विभाग तक आती है तो निश्चित तौर पर इस मामले में कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार का ओला एवं उबर से कोई लेना देना नहीं है और शिकायत पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

More News
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

19 Apr 2024 | 10:40 PM

जयपुर, 19 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में प्रदेश की 12 सीटों पर हुए चुनाव में शुक्रवार को लगभग 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

see more..
image