Tuesday, Feb 11 2025 | Time 10:59 Hrs(IST)
image
भारत


खडगे पर अशोभनीय टिप्पणी के आरोपी पर होगी कार्रवाई: वेणुगोपाल

खडगे पर अशोभनीय टिप्पणी के आरोपी पर होगी कार्रवाई: वेणुगोपाल

नयी दिल्ली, 20 मई (वार्ता) कांग्रेस ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में कुछ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसलिए पार्टी ने प्रदेश प्रभारी से रिपोर्ट मांगी है ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

पार्टी ने इन घटनाओं को अत्यंत गंभीरता से लिया है और पश्चिम बंगाल के प्रभारी महासचिव को अनुशासनहीनता के इन कृत्यों को लेकर तुरंत रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

कांग्रेस महासचिव-संगठन केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा, “हमारे संज्ञान में आया है कि पश्चिम बंगाल में पार्टी के कुछ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया पर माननीय कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ कुछ अशोभनीय टिप्पणियाँ की हैं। कुछ उपद्रवियों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे होर्डिंग को भी तोड़ने की घटना को अंजाम दिया है। इससे पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भावनाएं आहत हुई हैं।”

उन्होंने कहा, “हम ऐसी गंभीर पार्टी विरोधी गतिविधियों को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं और सार्वजनिक तौर पर अवज्ञा तथा अनुशासनहीनता के इस तरह के विरोध प्रदर्शनों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

अभिनव, यामिनी

वार्ता

More News
रणवीर इलाहबादिया व अन्य के खिलाफ कराई शिकायत दर्ज

रणवीर इलाहबादिया व अन्य के खिलाफ कराई शिकायत दर्ज

10 Feb 2025 | 11:39 PM

नयी दिल्ली 10 फरवरी (वार्ता) उच्चतम न्यायालय के एक वकील ने सोमवार को दिल्ली की साइबर पुलिस में यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहबादिया, स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना और अन्य के खिलाफ एक रियलिटी शो में ‘करीबी पारिवारिक रिश्तों के लिए अश्लील संदर्भ’ देने के लिए शिकायत दर्ज कराई।

see more..
दलितों, अल्पसंख्यों का वोट नहीं मिलने से हारी कांग्रेसः यादव

दलितों, अल्पसंख्यों का वोट नहीं मिलने से हारी कांग्रेसः यादव

10 Feb 2025 | 11:18 PM

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (वार्ता) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की है और कहा है कि भले ही कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनावों में मेहनत का लाभ नहीं मिला है, लेकिन सभी प्रत्याशियों तथा कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत की थी तथा उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर गर्व है।

see more..
नयी तकनीक पर आधारित प्रोटाइप रिग का एम्स में उद्घाटन

नयी तकनीक पर आधारित प्रोटाइप रिग का एम्स में उद्घाटन

10 Feb 2025 | 11:11 PM

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोमवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक स्वचालित बायोमेडिकल अपशिष्ट रूपांतरण रिग का शुभारंभ किया, जो रक्त, मूत्र, थूक और प्रयोगशाला के डिस्पोजेबल जैसे रोगजनक बायोमेडिकल कचरे को कीटाणुरहित कर उन्हें मिट्टी में मिलाने वाले पदार्थों में बदल सकता है।

see more..
वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिए भारत के साथ जुड़ें वैश्विक मूल उपकरण निर्माता: राजनाथ

वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिए भारत के साथ जुड़ें वैश्विक मूल उपकरण निर्माता: राजनाथ

10 Feb 2025 | 7:37 PM

बेंगलुरू 10 फरवरी (वार्ता) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैश्विक मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) को व्यापक भारतीय रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र के अवसरों का इस्तेमाल करने और मौजूदा अस्थिर भू-राजनीतिक परिदृश्य के कारण उभर रही चुनौतियों के समाधान और उपाय खोजने के लिए आमंत्रित किया है।

see more..
image