Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:05 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आंध्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट जारी

आंध्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट जारी

विजयवाड़ा, 15 सितंबर (वार्ता) आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 8,846 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 5.83 लाख से अधिक हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ लोगों की संख्या में इजाफा होने से सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,83,925 हो गयी। इस दौरान 9,628 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 4,86,531 हो गयी। इस अवधि में 69 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 5,041 पहुंच गया है।

राहत की बात यह है कि राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 83.32 फीसदी हो गयी जो सोमवार को 82.92 प्रतिशत थी।

राज्य में सक्रिय मामलाें में 851 की कमी दर्ज की गयी जिससे कुल मामले 92,353 रह गये जो सोमवार को 93,204 थे। सभी संक्रमित मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित आंध्र प्रदेश संक्रमण के मामले में पूरे देश में महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।

संजय.श्रवण

वार्ता

More News
सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे और पंतनगर औद्योगिक आस्थान (सिडकुल) में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया।

see more..
image