Friday, Mar 29 2024 | Time 13:44 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


अडानी समूह की एक स्वतंत्र एसआईटी द्वारा की जानी चाहिए जांच-पटोले

अडानी समूह की एक स्वतंत्र एसआईटी द्वारा की जानी चाहिए जांच-पटोले

मुंबई, 28 जनवरी (वार्ता) महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के अध्यक्ष नाना पटोले ने शनिवार को उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनियों में सार्वजनिक धन के निवेश की पूरी जांच एक स्वतंत्र विशेष जांच दल (एसआईटी) के माध्यम से कराने की मांग की।

श्री पटोले ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति श्री अडानी के बीच नजदीकी संबंध को पूरी दुनिया जानती है और श्री मोदी ने बिना सोचे-समझे अपने उद्योगपति मित्र की विभिन्न कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) सहित सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का पैसा लगाया।

उन्होंने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद अडानी की कंपनियों पर विशेष मेहरबानी करते हुए एसबीआई से अरबों रुपये का कर्ज दिया और देश की सबसे बड़ी और सामान्य निवेशक बीमा कंपनी एलआईसी से श्री अडानी की कंपनी में 74,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। मोदी सरकार के कारण ही श्री अडानी दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंचे।

जांगिड़

वार्ता

image