Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:44 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


लोकतंत्र के अस्तित्व के लिये कानून के शासन का पालन बेहद जरूरी : धनखड़

लोकतंत्र के अस्तित्व के लिये कानून के शासन का पालन बेहद जरूरी : धनखड़

कोलकाता, 11 नवंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल सरकार के मुर्शिदाबाद जिला परिषद के अध्यक्ष की सुरक्षा वापस लेने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है।

श्री धनखड़ ने बुधवार को ट्वीट करते हुये कहा, ' ममता सरकार द्वारा मुर्शिदाबाद जिला परिषद के अध्यक्ष की सुरक्षा वापस लेना राजनीति से प्रेरित है, यह गंभीर मुद्दा है और इसे किसी भी लिहाज से उचित नहीं ठहराया जा सकता है। '

श्री धनखड़ ने ट्वीट में लिखा, ' लोकतंत्र के लिये ममता बनर्जी सरकार के प्रशासन और पुलिस को ' राजनीतिक तटस्थता ' का पालन करना चाहिये। लोकतंत्र के अस्तित्व के लिये कानून के शासन का पालन बेहद जरूरी है। पश्चिम बंगाल के गृह विभाग और पुलिस की इस तरह की कार्रवाई ने गहरे राजनीतिकरण का संकेत दिया है जो गैर-संवैधानिक है। ममता बनर्जी को राजनीतिक तटस्थता का उल्लंघन करने वालों के बारे में जानकारी होनी चाहिये। पश्चिम बंगाल पुलिस और गृह विभाग के समक्ष यह मुद्दा उठाया है, आशा है कि उनके फैसले में बदलाव होगा। '

सं जितेन्द्र

वार्ता

image