Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:47 Hrs(IST)
image
खेल


बिहार क्रिकेटरों पर बीसीसीआई से बातचीत करने के लिए आदित्य वर्मा अधिकृत

बिहार क्रिकेटरों पर बीसीसीआई से बातचीत करने के लिए आदित्य वर्मा अधिकृत

पटना, 20 सितम्बर (वार्ता) क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) की रविवार को यहां हुई विशेष आमसभा बैठक में सचिव आदित्य वर्मा को बिहार क्रिकेटरों के संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से बातचीत करने के लिए अधिकृत कर दिया गया। बैठक में सीएबी के 38 जिलों के क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं आजीवन सदस्य शामिल हुए। बैठक के बाद सीएबी ने जारी बयान में बताया कि कोविड जैसी महामारी के कारण बिहार के जूनियर और सीनियर पुरुष एवं महिला क्रिकेट खिलाड़ी जो विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं में बिहार की ओर से खेले थे, उनका टीए, डीए और मैच फीस का भुगतान वर्तमान बिहार क्रिकेट संघ ने नहीं किया है जो कोरोना से उपजे हालात को देखते हुए बहुत ही निंदनीय है। सीएबी ने कहा कि बिहार क्रिकेट संघ के आपसी विवाद के कारण बैक ऑफ इंडिया की सचिवालय शाखा ने इनके खाते को बंद कर दिया है। बैठक में फैसला किया गया कि बीसीसीआई से बिहार के इन खिलाड़ियों के भुगतान के लिए आग्रह किया जायेगा। इसके लिए सचिव आदित्य वर्मा को अधिकृत किया गया है।सीएबी ने कहा कि तत्कालीन बीसीसीआई के सीओए विनोद राय ने सुप्रीम कोर्ट के नौ अगस्त 2018 के आदेश की अवहेलना करते हुए अवैध तरीके से बीसीए की मान्यता बहाल कर बीसीसीआई की ओर से 10.80 करोड़ रूपये का अनुदान बिहार क्रिकेट के विकास के लिए दे दिया था। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि विनोद राय को यह भली भांति जानकारी थी कि बीसीए का निबंधन रद्द है। सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में स्पष्ट रूप से कहा था कि उसके द्वारा प्रमाणित बीसीसीआई के संविधान के तहत सभी राज्य क्रिकेट संघ को अपना-अपना संविधान सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत कंम्प्लायंस करना जरूरी होगा अन्यथा बीसीसीआई से उन्हें मान्यता तथा किसी प्रकार का अनुदान नहीं दिया जायेगा। बैठक में आदित्य वर्मा को अधिकृत कर दिया गया कि विधि सलाहकारों से सलाह लेकर अविलंब वर्तमान बीसीसीआई को सारी बातों से अवगत कराकर जल्द से जल्द बिहार क्रिकेट के मसले को सुलझाया जाए अन्यथा सीएबी बीसीसीआई की इस अवमानना को देखते हुए सर्वोच्च न्यायालय में हलफनामा दायर करेगा।आमसभा में यह चर्चा की गयी कि शशांक मनोहर के आईसीसी चेयरमैन पद से त्यागपत्र देने के बाद बीसीसीआई पूर्व आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन को बीसीसीआई की ओर से आईसीसी में भेजने के लिए पहल करे।बैठक में यह भी कहा गया कि बिहार क्रिकेट के वर्तमान विवाद को देखते हुए बीसीसीआई अविलंब या तो सीएबी को अधिकृत करे या एक एडहॉक कमेटी बनाकर बिहार क्रिकेट संचालन करे।

राज

वार्ता

More News

चेन्नई और बेंगलुरु के खिलाफ पंजाब के मैच के लिये धर्मशाला तैयार

20 Apr 2024 | 8:20 PM

धर्मशाला, 20 अप्रैल (वार्ता) हिमालय के सुरम्य क्षेत्र के बीच बसे धर्मशाला का खूबसूरत स्टेडियम पांच और नौ मई को प्रस्तावित आईपीएल मैच के लिये तैयार है।

see more..
एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप की पहली रेस में क्विंटल 11वें स्थान पर

एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप की पहली रेस में क्विंटल 11वें स्थान पर

20 Apr 2024 | 8:16 PM

झुहाई इंटरनेशनल सर्किट (चीन), 20 अप्रैल,(वार्ता) आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इंडिया टीम के राइडर कवीन क्विंटल ने शनिवार को चीन में 2024 एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआरआरसी) के दूसरे राउण्ड की पहली रेस में शीर्ष 15 में अपनी जगह बनायी।

see more..
साई लखनऊ और केजीएमयू के बीच एथलीट हेल्थकेयर के लिए एमओयू

साई लखनऊ और केजीएमयू के बीच एथलीट हेल्थकेयर के लिए एमओयू

20 Apr 2024 | 8:09 PM

लखनऊ 20 अप्रैल (वार्ता) भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र लखनऊ और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ने एथलीटों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

see more..
मनु भाकर का दमदार प्रदर्शन, अनीश ने दर्ज की अप्रत्याशित जीत

मनु भाकर का दमदार प्रदर्शन, अनीश ने दर्ज की अप्रत्याशित जीत

20 Apr 2024 | 8:04 PM

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (वार्ता) ओलंपियन और महिला पिस्टल शूटर मनु भाकर ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल ओलंपिक चयन ट्रायल टी1 (ओएसटी टी1) प्राप्त करने के लिए, विश्व रिकॉर्ड से छह अंक अधिक अंक हासिल करते हुए चार प्रतिद्वंदी महिलाओं को शनिवार को यहां डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में धूल चटा दी।

see more..
image