Saturday, Dec 7 2024 | Time 13:46 Hrs(IST)
image
भारत


नये स्मार्ट शहरों में प्रशासनिक भवन प्रकृति के करीब, ऊर्जा-दक्ष होंगे

नये स्मार्ट शहरों में प्रशासनिक भवन   प्रकृति के करीब, ऊर्जा-दक्ष होंगे

नयी दिल्ली 26 अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम लिमिटेड (एनआईसीडीसी) के तहत विकसित किये जाने वाले नये स्मार्ट शहरों में बनाये जाने वाले प्रशासनिक भवनों को पारिस्थितिकी की दृष्टि से स्वस्थ और प्रकृति से जुड़ाव वाला रखने तथा उनका डिजाइन ऊर्जा-दक्ष रखने पर पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।

यह जानकारी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।

इस परियोजनाओं का विकास वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) की प्रशासनिक निगरानी के तहत किया जा रहा है। मंत्रिमंडल ने ऐसे 12 समार्ट औद्योगिक शहरों के विकास के प्रस्ताव को अनुमति दी है, जो विविध प्रकार की परिवहन प्रणालियों से अच्छी तरह जुड़े होंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार डीपीआईआईटी ने पर्यावरण नियोजन एवं प्रौद्योगिकी केंद्र (सीईपीटी) विश्वविद्यालय के सलाहकार फाउंडेशन (सीएएफ) के साथ मिलकर इन प्रस्तावित स्मार्ट शहरों के प्रशासनिक भवनों के निर्माण को परिस्थितिकी की दृष्टि से स्वस्थ एवं ऊर्जा बचत करने वाला बनाने के विषय में एक कार्यशाला आयोजित किया। अहमदाबाद में गुरुवार को सीईपीटी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित यह अपने प्रकार की पहली कार्यशाला थी।

सीईपीटी एडवाइजरी फाउंडेशन (सीएएफ) एक सेक्शन 8 (गैर-लाभकारी) कंपनी है, जो सलाहकार परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करती है, जिसका गठन नवंबर 2023 में किया गया है।

एनआईसीडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) रजत कुमार सैनी (आईएएस) ने भविष्य की पीढ़ियों की जरूरतों को पूरा करने के लिये जलवायु परिवर्तन की दृष्टि से टिकाऊ व्यवस्था वाले शहरों को विकसित करने में सीईपीटी विश्वविद्यालय और सीएएफ के साथ सहयोग करने के बारे में एनआईसीडीसी के दृष्टिकोण को सामने रखा।

सीएएफ के निदेशक दर्शन पारिख ने प्रस्तािवत औद्योगिक शहरों के प्रशासनिक भवनों को लेकर एनआईसीडीसी की परिकल्पना को साकार करने में सहयोग करने के लिये प्रतिबद्ध है।

सीएएफ शहरी नियोजन, परिवहन, बुनियादी ढांचे और जल आपूर्ति और स्वच्छता सहित नौ विषयगत केंद्रों में सेवायें प्रदान करता है। इसके पोर्टफोलियो में 200 से अधिक परियोजनायें शामिल हैं, जिनमें विकास और रणनीतिक योजनाओं से लेकर व्यवहार्यता अध्ययन और विकास नियंत्रण विनियमन शामिल हैं।

उप्रेती. मनोहर.श्रवण

वार्ता

More News
राजनाथ  कल से रूस की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे

राजनाथ कल से रूस की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे

07 Dec 2024 | 12:22 PM

नई दिल्ली 7 दिसंबर (वार्ता) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल से रूस की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री और रूस के रक्षा मंत्री एंड्री बेलौसोव मंगलवार को मास्को में सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग पर भारत-रूस अंतर सरकारी आयोग की 21वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। दोनों नेता सैन्य-से-सैन्य और औद्योगिक सहयोग सहित रक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों की संपूर्ण श्रृंखला की समीक्षा करेंगे। वे आपसी हित के समसामयिक क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

see more..
आतंकवादी मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई करे पाकिस्तानः भारत

आतंकवादी मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई करे पाकिस्तानः भारत

07 Dec 2024 | 11:18 AM

नयी दिल्ली, 06 दिसंबर (वार्ता) भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा।

see more..
सरकार ने भारतीय नागरिकों से सीरिया की यात्रा से बचने को कहा

सरकार ने भारतीय नागरिकों से सीरिया की यात्रा से बचने को कहा

07 Dec 2024 | 11:18 AM

नयी दिल्ली, 06 दिसंबर (वार्ता) सीरिया में बिगड़े हालात के बीच सरकार ने शुक्रवार रात भारतीय नागरिकों से सीरिया की यात्रा करने से गुरेज करने और सीरिया में रहने वालों से भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को कहा।

see more..
ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित हुए कपिल शर्मा

ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित हुए कपिल शर्मा

07 Dec 2024 | 11:18 AM

नई दिल्ली, 07 दिसंबर (वार्ता ) कॉमेडियन कपिल शर्मा को एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स के ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है।

see more..
image