Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:26 Hrs(IST)
image
राज्य


पितृपक्ष मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी

पितृपक्ष मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी

गया 22 सितंबर (वार्ता) विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष महासंगम-2018 मेला को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कल रविवार को विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में पितृपक्ष महासंगम-2018 मेला का उद्घाटन करेंगे। मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला के उद्घाटन के मौके पर बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, जिला के प्रभारी एवं शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, सहित कई सांसद, विधायक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

मेला को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। विष्णुपद मंदिर परिसर में बड़ा सा पंडाल बनाया गया है जहां मेला का विधिवत उद्घाटन होगा। आगामी 8 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले में प्रतिदिन भजन, कीर्तन एवं प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। साथ ही फल्गु नदी स्थित देवघाट पर प्रतिदिन महाआरती होगी।

स्थानीय पंडा राजेंद्र सिजुआर ने बताया कि मेला को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक रूप से साफ सफाई की गई है। यात्रियों के आवासन, चिकित्सा, पेयजल बिजली की समुचित व्यवस्था की गई हैं। इसके अलावा यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए मंदिर के बाहर संवाद सदन समिति के निकट नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जहां सभी प्रकार की जानकारी तीर्थयात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि मेला को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

सं प्रेम उमेश

वार्ता

image