Friday, Apr 19 2024 | Time 19:56 Hrs(IST)
image
भारत


हिन्द प्रशांत क्षेत्र को एक मुक्त, खुला एवं समावेशी मंच बनाने की वकालत

हिन्द प्रशांत क्षेत्र को एक मुक्त, खुला एवं समावेशी मंच बनाने की वकालत

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (वार्ता) भारत ने हिन्द प्रशांत क्षेत्र को एक सार्थक एवं ठोस सहयोगकारी पहलों के माध्यम से इसे पूर्वी एशियाई देशों के व्यापक हितों को पूरा करने के लिए एक परस्पर लाभकारी, मुक्त, समावेशी मंच बनाये जाने की शनिवार को वकालत की।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यहां वार्षिक दिल्ली संवाद के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे महत्वपूर्ण कार्य हिन्द प्रशांत क्षेत्र को एक मुक्त, खुला एवं समावेशी मंच के रूप में इस्तेमाल के लिए समय एवं प्रयासों का निवेश बढ़ाना है ताकि इससे ठोस एवं सार्थक सहकारी पहल की जा सकें।

डॉ. जयशंकर ने कहा कि इसके हासिल करने के लिए सभी यह सुनिश्चित करना होगा कि सहयोग के दरवाजे यथासंभव खुले रहें। दूसरे शब्दों में कहें तो हम सबको अधिक से अधिक इस पर ध्यान देना होगा कि हम क्या करें और क्या कर सकते हैं। हमें समान रूप से यह भी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हम हर अवधारणा के हर तत्व पर विचारों की पूरी पहचान पाने के लिए संभावित रूप से भ्रामक खोज में नहीं फंस जायें।

विदेश मंत्री ने इंडोनेशिया की विदेश मंत्री रेत्नो मारसुदी के विचारों का अनुमोदन किया कि हमारे लिये इस क्षेत्र में अपने आसपास के इलाके में खुद के बलबूते ढांचागत कनेक्टिविटी को मजबूत करने की गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि हिन्द प्रशांत क्षेत्र आने वाले कल की भविष्यवाणी नहीं है बल्कि बीते कल की वास्तविकता है और विभिन्न विशेषज्ञों और क्षेत्रीय नेताओं ने इस तथ्य को रेखांकित किया है। पर हमें इस क्षेत्र की अवधारणा पर सहमति से आगे बढ़कर किसी प्रकार के एक समझौते पर पहुंचना होगा और इसके भौगोलिक सीमांकन को तय करना होगा।

डॉ. जयशंकर ने इस दिशा में कदम ना उठाने के नुकसान को रेखांकित करने के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी को उद्धृत करते हुए कहा कि हर पहल के बहुत से जोखिम होते हैं लेकिन ये जोखिम आरामदायक अकर्मण्यता के दीर्घकालिक जोखिमों से बहुत कम होते हैं।

सचिन, उप्रेती

वार्ता

More News
जरूरतमंदों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा

जरूरतमंदों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा

19 Apr 2024 | 7:31 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने कई वर्षों से बंद पड़े बाला साहिब अस्पताल यानी गुरु हरिकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में पांच मई से ओपीडी सेवायें शुरू करने का ऐलान किया और कहा कि अस्पताल में जरूरतमंदों को सेवायें निःशुल्क प्रदान की जायेंगी।

see more..
घर खरीदारों से धोखा:ईडी मुंबई  ने की बिल्डर , सहयोगियों की कुर्की

घर खरीदारों से धोखा:ईडी मुंबई ने की बिल्डर , सहयोगियों की कुर्की

19 Apr 2024 | 7:26 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की मुंबई इकाई ने घर खरीदारों के साथ थोखाधड़ी जुड़े धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में ललित टेकचंदानी बिल्डर और उसके सहयोगियों से संबंधित करीब 114 करोड़ रुपये की चल सम्पत्तियों की कुर्की के आदेश दिए हैं।

see more..
डीआरडीओ ने तेजस मार्क 1 ए के लिए एयरब्रेक कंट्रोल माड्यूल एचएएल को सौंपा

डीआरडीओ ने तेजस मार्क 1 ए के लिए एयरब्रेक कंट्रोल माड्यूल एचएएल को सौंपा

19 Apr 2024 | 7:03 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की एरोनॉटिकल विकास एजेन्सी (एडीए) ने लड़ाकू विमान तेजस मार्क 1 ए के लिए देश में ही विकसित एयरब्रेक कंट्रोल मॉड्यूल का पहला बैच शुक्रवार को हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल ) को सौंप दिया।

see more..
बोर्ड किसी राजनीतिक दल का समर्थन या विरोध नहीं करता: मौलाना मुजद्दिदी

बोर्ड किसी राजनीतिक दल का समर्थन या विरोध नहीं करता: मौलाना मुजद्दिदी

19 Apr 2024 | 7:01 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड कभी भी किसी राजनीतिक दल का विरोध या समर्थन नहीं करता है।

see more..
रेलवे गर्मियों में चलाएगी 9111 विशेष गाड़ियां

रेलवे गर्मियों में चलाएगी 9111 विशेष गाड़ियां

19 Apr 2024 | 6:50 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय रेलवे ने इस साल गर्मियों में यात्रियों के सुगम एवं आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए नौ हजार से अधिक अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन की योजना बनायी है।

see more..
image