मुंबई, 23 नवम्बर (वार्ता) कोरोना महामारी के कारण दो साल के लम्बे अंतराल के बाद एजिस फ़ेडरल लाइफ इंश्योरेंस मुम्बई हाफ मैराथन की आगामी 19 दिसम्बर को वापसी हो रही है।
इस प्रतिष्ठित रनिंग इवेंट के आयोजक एनईबी स्पोर्ट्स ने सोमवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि सभी अनुमति और मंजूरी देश भर में होने वाली विभिन्न मैराथनों को दी जायेगी। रेस निदेशक नागराज अडिगा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा,'इस वर्ष रेस में कई नए प्रोटोकॉल रखे जाएंगे जिसमें अनिवार्य वेक्सिनेशन या आरटी-पीसीआर नेगेटिव टेस्ट शामिल होगा। इसके अलावा सभी के लिए स्टेगर्ड शुरुआत, पैक्ड ब्रेकफास्ट और निपटान किये जा सकने वाले मास्क शामिल होंगे ताकि सभी के लिए सुरक्षा रह सके।'
एजिस फ़ेडरल लाइफ इंश्योरेंस मुम्बई हाफ मैराथन के ब्रांड अम्बेसेडर और क्रिकेट आइकॉन सचिन तेंदुलकर ने कहा,
' रनिंग एक्सरसाइज का एक प्रकार है जिसके शारीरिक और मानसिक फिटनेस दोनों के लिए कई फायदे हैं। एजिस फ़ेडरल लाइफ इंश्योरेंस मुम्बई हाफ मैराथन धीरे धीरे लेकिन निश्चित रूप से मुंबई और भारत में फिटनेस आंदोलन तैयार कर रही है। फिटनेस पर ध्यान कई गुना बढ़ गया है और लोगों ने सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली के महत्त्व को महसूस किया है। मैं मुंबई हाफ मैराथन में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं और उनसे सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह करता हूं। मैं उम्मीद करता हूँ कि इससे उनके मित्रों और परिवारों को भी इसमें हिस्सा लेने का प्रोत्साहन मिलेगा।'
एजिस फ़ेडरल लाइफ इंश्योरेंस मुम्बई हाफ मैराथन के मुख्या मार्केटिंग अधिकारी कार्तिक रमन ने कहा,'एजिस फ़ेडरल लाइफ इंश्योरेंस मुम्बई हाफ मैराथन के लिए पहले से ही काफी उत्साह दिखा है। 200 से ज्यादा शहरों से प्रविष्टियां आयी हैं जिसने इस आयोजन को भारत में सबसे बड़ी मैराथनों में से एक बना दिया है। '
कार्तिक ने साथ ही आगे कहा, 'कोविड की स्थिति में सुधार हो रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोग अब शारीरिक एक्सरसाइज के लिए जाना चाहते हैं और हमें उम्मीद है कि इस बार शहर में दौड़ने वाले लोगों की ज्यादा भागीदारी देखने को मिलेगी।'
एजिस फ़ेडरल लाइफ इंश्योरेंस मुम्बई हाफ मैराथन का इस बार विंग्स स्पोर्ट्स सेंटर (रिक्लेमेशन, बांद्रा वेस्ट) के रूप में नया घर होगा। हमेशा की तरह इवेंट में बड़े धावक, हाफ -मैराथन (21.1 किमी), 10के और 5के शामिल होंगे।
अडिगा ने कहा,“आयोजक सरकार से अनुमति के आधार पर संख्या को सीमित करेंगे। हम पहले ही आमने लक्ष्य तक पहुंचने के करीब हैं। हालांकि पंजीकरण चार दिसम्बर तक खुला रहेगा।”
राज
वार्ता