Tuesday, Apr 23 2024 | Time 13:38 Hrs(IST)
image
खेल


भारत ने तुर्कमेनिस्तान को 3-1 से हराया

भारत ने तुर्कमेनिस्तान को 3-1 से हराया

दोहा,24 जुलाई (वार्ता) भारतीय फुटबाल टीम ने एएफसी अंडर-23 चैंपियनशिप के क्वालिफायर मैच में यहां जासिम बिन हमाद स्टेडियम में तुर्कमेनिस्तान के खिलाफ 3-1 की धमाकेदार जीत दर्ज कर ली है। तुर्कमेनिस्तान के लिये मैच के 13वें ही मिनट में होजोव होशगेल्डी ने पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। भारतीय टीम ने पिछड़ने के बावजूद जबरदस्त वापसी की और पहले हाफ के आखिरी तीन मिनट रहते हुये मनवीर सिंह ने 42वें मिनट में टीम के लिये बराबरी का गोल दाग भारत को 1-1 पर पहुंचा दिया। वहीं मैच के आखिरी समय में एलेन देवरी ने 72वें और जैरी लालरिनजुआला ने 76वें मिनट में भारत के लिये गोल दाग उसे टूर्नामेंट में पहली जीत दिला दी। भारत टूर्नामेंट में तीन मैचों में तीन अंक लेकर कतर और सीरिया से पीछे रहा जिनके बीच एक अन्य मैच होना है। भारत और मजबूत तुर्कमेनिस्तान के बीच मैच काफी रोमांचक रहा और शुरूआती 10 मिनट में ही उसके खिलाड़ी लगातार हमलों से गोल करने के कई मौके बनाते दिखे। जासिम बिन हमाद स्टेडियम में देर रात हुये इस मैच में भरत को चौथे ही मिनट में अपना पहला पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन अनिरूद्ध के लंबे पास को सार्थक भुना नहीं सके। वहीं लालियनजुआला के बायें कार्नर से दिये मौके को भी हितेश शर्मा ने बेकार किया। इस बीच देविंदर सिंह ने 13वें मिनट में फ्री किक बेकार की लेकिन होजोवोव ने इसका फायदा उठा फ्री किक पर गोल दाग तुर्कमेनिस्तान के लिये बढ़त बना ली। लेकिन काफी देर प्रयास के बाद मनवीर ने तुर्कमेनिस्तान के गोलकीपर को छका बराबरी का गोल किया। हाफ टाइम तक 1-1 के स्कोर के बाद स्टीफन कोंस्टेनटाइन के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया और एलेन ने 72वें मिनट में भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी। मनवीर और निखिल ने बढ़िया जवाबी हमले किये और हितेश की जगह आये एलेन ने स्टेडियम में मौजूद करीब 200 भारतीय प्रशंसकों को खुशी का मौका दे दिया। निखिल को फिर चंद मिनट बाद फ्री किक हासिल हुई जिसपर जैरी ने गोल कर भारत का तीसरा गोल किया और भारत को पहली जीत दिला दी। प्रीति वार्ता

More News
यशस्वी की शतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस नौ विकेट से हराया

यशस्वी की शतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस नौ विकेट से हराया

22 Apr 2024 | 11:59 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) संदीप शर्मा की 18 रन देकर पांच विकेट की घातक गेंदबाजी के बाद यशस्वी जायसवाल नाबाद (104) और संजू सैमसन नाबाद (38) की शानदार पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस को नौ विकेट हरा दिया है। यह राजस्थान की आठ मैचों में सातवीं जीत हैं।

see more..
युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

22 Apr 2024 | 11:14 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

see more..
image