Wednesday, Apr 24 2024 | Time 22:44 Hrs(IST)
image
दुनिया


अफगानिस्तान राष्ट्रपति कार्यालय पर हमला, मृतकों की संख्या 20 हुई

अफगानिस्तान राष्ट्रपति कार्यालय पर हमला, मृतकों की संख्या 20 हुई

काबुल 29 जुलाई (वार्ता) अफगानिस्तान में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार अमरूल्लाह सालेह के काबुल स्थित कार्यालय पर हुए आतंकी हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गयी है।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहिमी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अफगानिस्तान में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एवं खुफिया विभाग के पूर्व प्रमुख श्री सालेह के कार्यालय पर रविवार को हमला हुआ है।

श्री रहिमी ने कहा, “यह हमला अफगानिस्तान ग्रीन ट्रेंड ऑफिस पर रविवार अपराह्न साढ़े चार बजे के करीब एक कार बमबारी के साथ शुरू हुआ, जिसके बाद सशस्त्र लोगों ने हमला किया। हमले में 20 लोगों की मौत हो गयी और 50 से अधिक घायल हो गये।”

उन्होंने बताया हमलावरों की संख्या चार बताई गई थी लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पायी है। हमले के समय उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार श्री सालेह कार्यालय में थे, लेकिन वह बाल बाल बच गए।

श्री रहिमी के अनुसार हमले में कम से कम 14 नागरिकों की मौत हो गयी थी। अधिकारियों ने हमले की जांच शुरू कर दी है।

अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

 

image