Wednesday, Apr 17 2024 | Time 03:07 Hrs(IST)
image
खेल


अफगनिस्तान ने शहजाद पर लगाया एक साल का बैन

अफगनिस्तान ने शहजाद पर लगाया एक साल का बैन

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (वार्ता) अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को क्रिकेट के सभी प्रारुपों से आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सोमवार को एक साल के लिए निलंबित कर दिया।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने बयान जारी कर कहा, “एसीबी की अनुशासन समिति ने मोहम्मद शहजाद को आचार संहिता का बार-बार उल्लंघन करने को लेकर एक साल के लिए क्रिकेट के सभी प्रारुपों से निलंबित कर दिया है। शहजाद ने इससे पहले भी कई बार आचार संहिता का उल्लंघन किया है।”

एसीबी ने कहा, “शहजाद ने कई बार एसीबी को बिना बताए विदेश की यात्राएं की है और इसके लिए उन्होंने एसीबी से अनुमति नहीं ली। एसीबी ने खिलाड़ियों को देश में ही ट्रेनिंग किट और अभ्यास के लिए जरुरी चीजें मुहैया करायी हैं तथा इसके लिए किसी भी खिलाड़ी को दूसरे देश जाने की जरुरत नहीं है।”

उल्लेखनीय है कि विश्वकप के दौरान घुटने में चोट के बाद शहजाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे लेकिन उन्होंने काबुल पहुंचकर एसीबी पर उन्हें साजिश के तहत विश्वकप से हटाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह पूरी तरह से फिट हैं और मुकाबला खेल सकते हैं।

शहजाद ने उस वक्त कहा था कि अगर एसीबी नहीं चाहता कि वह खेलें तो मैं क्रिकेट खेलना छोड़ दूंगा। हालांकि एसीबी ने उनके दावे को उसी वक्त यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि उनकी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार वह फिट नहीं है।

शहजाद पिछले वर्ष जून में भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान टीम का हिस्सा थे।

 

More News
यूनान में पेरिस खेलों के लिए प्रज्वलित की गई ओलंपिक मशाल

यूनान में पेरिस खेलों के लिए प्रज्वलित की गई ओलंपिक मशाल

16 Apr 2024 | 11:15 PM

प्राचीन ओलंपिया 16 अप्रैल (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख और अन्य आईओसी उच्च अधिकारियों ने मंगलवार को ग्रीस के प्राचीन ओलंपिया में पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए मशाल प्रज्ज्वलन समारोह के दौरान विश्व शांति का आह्वान किया।

see more..
दीपिका सोरेंग हॉकी इंडिया असुंता लाकड़ा पुरस्कार से सम्मानित

दीपिका सोरेंग हॉकी इंडिया असुंता लाकड़ा पुरस्कार से सम्मानित

16 Apr 2024 | 11:05 PM

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (वार्ता) हॉकी इंडिया ने भारतीय महिला हॉकी टीम की फारवर्ड दीपिका सोरेंग वर्ष के उभरते खिलाड़ी के लिए प्रतिष्ठित हॉकी इंडिया असुंता लाकड़ा पुरस्कार से सम्मानित किया है।

see more..
कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 224 रनों का लक्ष्य

कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 224 रनों का लक्ष्य

16 Apr 2024 | 9:42 PM

कोलकाता 16 अप्रैल (वार्ता) सुनील नारायण 109 रनों की तूफानी शतकीय पारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 31वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य दिया हैं।

see more..
image