Thursday, Apr 18 2024 | Time 08:53 Hrs(IST)
image
खेल


अफगानिस्तान ने बंगलादेश को 25 रनों से हराया

अफगानिस्तान ने बंगलादेश को 25 रनों से हराया

ढाका, 16 सितंबर (वार्ता) मोहम्मद नबी (नाबाद 84) के शानदार अर्धशतक और मुजीब उर रहमान (15 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने बंगलादेश को त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मुकाबले में 25 रन से हराकर इस सीरीज में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नबी के बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन बनाए। नबी ने 54 गेंदों में तीन चौके और सात छक्के जड़े। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान बंगलादेश की टीम 19.5 ओवर में 139 रन पर सिमट गयी। नबी को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके चार विकेट महज 40 रन पर ही गिर गए। इसके बाद असहर अफगान और नबी ने पांचवें विकेट के लिए 79 रनों की मजबूत साझेदारी कर अपनी टीम की पारी को संभाला।

अफगानिस्तान की ओर से नबी के अलावा असगर ने 37 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्के की मदद से 40 रन, नजीब ताराकई ने 11 और नजीबुल्लाह जादरान ने पांच रन बनाए। बंगलादेश की तरफ से मोहम्मद सैफुद्दीन ने 33 रन देकर चार विकेट और कप्तान शाकिब अल-हसन ने 18 रन पर दो विकेट लिए।

बंगलादेश की पारी में महमूदुल्लाह ने 39 गेंदों में पांच चौके के सहारे सर्वाधिक 44 रन, सब्बीर रहमान ने 24, अफीफ हुसैन ने 16, शाकिब ने 15 और मुस्ताफिजुर रहमान ने 15 रनों का योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से रहमान ने 15 रन देकर चार विकेट लिए जबकि फरीद मलिक, राशिद खान और गुलबदीन नायब ने दो-दो विकेट लिए।

शोभित

वार्ता

More News
दिल्ली ने गुजरात को छह विकेट से किया पराजित

दिल्ली ने गुजरात को छह विकेट से किया पराजित

17 Apr 2024 | 10:46 PM

अहमदाबाद 17 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद जेक फ्रेजर-मक्गर्क (20) रन और शे होप (19) रनों की शानदार पारियों के दम पर बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को छह विकेट से पराजित कर दिया।

see more..
दिल्ली के गेंदबाजों ने गुजरात को आईपीएल के सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर समेटा

दिल्ली के गेंदबाजों ने गुजरात को आईपीएल के सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर समेटा

17 Apr 2024 | 9:45 PM

अहमदाबाद 17 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन का मुजाहिरा करते हुए बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को इस सत्र के अब तक के सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर समेट दिया है।

see more..
image