Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:34 Hrs(IST)
image
Sports


चैंपियंस ट्राफी के बाद इंडीज दौरे पर जायेगी टीम इंडिया

चैंपियंस ट्राफी के बाद इंडीज दौरे पर जायेगी टीम इंडिया

नयी दिल्ली ,17 मई (वार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड की मेजबानी में अगले महीने होने वाले चैंपियंस ट्राफी टूर्नामेंट के तुरंत बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिये रवाना होगी जहां वह पांच वनडे मैचों की सीरीज के अलावा एक ट्वंटी-20 मैच खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि टीम इंडिया का यह कैरेबियाई दौरा जून के अंत से शुरू होकर जुलाई तक चलेगा। उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया का यह दो वर्षों में दूसरा वेस्टइंडीज दौरा होगा। चैंपियंस ट्राफी का फाइनल 18 जून को होना है जबकि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच 23 जून को त्रिनिदाद में होगा। सीरीज का अंतिम वनडे सबीना पार्क में छह जुलाई को होगा और यहीं पर दौरे का एकमात्र ट्वंटी-20 मैच नौ जुलाई को खेला जायेगा। दोनों देशों के बीच 2013 के बाद से यह चौथी द्विपक्षीय सीरीज होगी। पिछले वर्ष भारतीय टीम वेस्टइंडीज गयी थी लेकिन वहां उसने टेस्ट तथा ट्वंटी-20 मैच खेले थे लेकिन एक भी वनडे मैच नहीं खेला था। सौरभ वार्ता

image