Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:36 Hrs(IST)
image
खेल


फुटबॉल के बाद डेविस कप में फ्रांस-क्रोएशिया में होगा खिताबी मुकाबला

फुटबॉल के बाद डेविस कप में फ्रांस-क्रोएशिया में होगा खिताबी मुकाबला

लिली (फ्रांस), 16 सितम्बर (वार्ता) फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में भिड़ने के बाद फ्रांस और क्रोएशिया टेनिस का विश्व कप कहे जाने डेविस कप के खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगे। क्रोएशिया के पास नवम्बर में होने वाले फाइनल में फुटबॉल विश्व कप की हार का बदला चुकाने का मौका रहेगा।

अनुभवी जूलियन बेनेतू और निकोलस माहुत की जोड़ी ने स्पेन के खिलाफ सेमीफाइनल के युगल मुकाबले में जीत दर्ज कर चैंपियन फ्रांस को फाइनल में पहुंचा दिया था । फ्रांस ने हालांकि दोनों उलट एकल मैच गंवाए लेकिन 3-2 से यह मुकाबला जीत लिया। फ्रांस ने शनिवार को युगल मैच में जीत के साथ मुकाबले में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली थी।

36 साल के जूलियन बेनेतू और निकोलस माहुत ने 32 वर्षीय मार्सेल ग्रेनोलर्स और 36 वर्षीय फेलिसियानो लोपेज़ को शनिवार को 6-0 6-4 7-6 से हराकर उलट एकल मैचों को महत्वहीन कर दिया। कोच यानिक नोहा की टीम के पास अब डेविस कप को मौजूदा फॉर्मेट जीतने का सुनहरा मौका होगा। अमेरिका डेविस कप का पूरा प्रारूप 2019 से बदलने जा रहा है।

फ्रांस का फाइनल में क्रोएशिया से नवम्बर में मुकाबला होगा जिसने अमेरिका की कड़ी चुनौती पर 3-2 से काबू पा लिया। क्रोएशिया ने पहले दो एकल जीते थे जबकि 40 साल के माइक ब्रायन ने रयान हैरिसन के साथ युगल मैच जीतकर अमेरिका की उम्मीदें कायम रखी थीं। माइक ब्रायन और रयान हैरिसन ने चार घंटे 43 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले इवान डोडिग और मेट पेविच को 7-5 7-6 1-6 6-7 7-6 से हरा दिया था। अमेरिका के सैम क्वेरी ने मारिन सिलिच को 6-7 7-6 6-3 6-4 से चौंका कर अमेरिका को 2-2 की बराबरी दिला दी लेकिन बोर्ना कोरिच ने फ्रांसिस तियाफ़ो को चार घंटे छह मिनट में 6-7 6-1 6-7 6-1 6-3 से हरा कर क्रोएशिया को फाइनल में पहुंचा दिया।

इस बीच विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबलों में अर्जेंटीना ने कोलंबिया को 4-0 से हराकर विश्व ग्रुप में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। ब्रिटेन ने उज्बेकिस्तान को 3-1 से हराकर विश्व ग्रुप में स्थान बना लिया। ऑस्ट्रिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 3-1 से हराया और विश्व ग्रुप में पहुंच गया।

स्विट्जरलैंड के खिलाफ स्वीडन 2-1 से आगे हो गया है। कनाडा ने हॉलैंड पर 2-1 की बढ़त बनायी है जबकि हंगरी ने चेक गणराज्य पर 2-1 की बढ़त बनायी है। जापान ने बोस्निया हर्जेगोविना के खिलाफ 4-0 की अपराजेय बढ़त के साथ विश्व ग्रुप में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है।

राज

वार्ता

image