Friday, Apr 26 2024 | Time 01:05 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


चुनाव हारने के बाद राज्यसभा सांसद ने योजनाएं रद्द कर मतदाताओं से लिया बदला : सुशील

चुनाव हारने के बाद राज्यसभा सांसद ने योजनाएं रद्द कर मतदाताओं से लिया बदला : सुशील

पटना 15 जून (वार्ता) बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राज्यसभा सांसद एवं लोकसभा चुनाव में पाटलीपुत्र से उम्मीदवार रही मीसा भारती के ग्रामीण क्षेत्र में सांसद निधि की योजनाएं रद्द करने पर कटाक्ष करते हुये आज कहा कि उन्हाेंने ऐसा कर अपने इलाके के 10 लाख मतदाताओं से बदला लिया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर किसी का नाम लिये बगैर ट्वीट किया, “बिहार में राजद की एक राज्यसभा सांसद ने लोकसभा चुनाव हारने के बाद 15 करोड़ रुपये की योजनाएं रद कर 10 लाख से भी ज्यादा मतदाताओं से बदला लिया। इस प्रतिशोधी व्यवहार से उन चार लाख 70 हजार 236 लोगों को भी तकलीफ हुई, जिन्होंने उन्हें वोट दिये थे।”

गौरतलब है कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र सीट पर मिली हार के तुरंत बाद अपनी सांसद निधि से 15 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की मंजूरी वापस ले ली है।

सूरज

जारी (वार्ता)

image