Friday, Apr 26 2024 | Time 04:01 Hrs(IST)
image
खेल


मरे के बाद अब निशिकोरी भी आस्ट्रेलियन ओपन से हटे

मरे के बाद अब निशिकोरी भी आस्ट्रेलियन ओपन से हटे

टोक्यो, 30 दिसंबर (वार्ता) जापान के केई निशिकोरी ने कोहनी की चोट के कारण वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन और पहली बार होने जा रहे एटीपी कप टेनिस टूर्नामेंटों से सोमवार को हटने की घोषणा कर दी।

निशिकाेरी चोट के कारण यूएस ओपन के बाद से ही टेनिस से बाहर हैं। पूर्व नंबर चार खिलाड़ी इस कारण से 13वें नंबर पर खिसक गये हैं। उन्होंने वर्ष 2020 के पहले ग्रैंड स्लेम में हिस्सा नहीं ले पाने पर दुख जताते हुये कहा,“ दुर्भाग्य से मुझे आस्ट्रेलियन ओपन और एटीपी कप टूर्नामेंटों से हटना पड़ा है। मैंने अपनी टीम के साथ मिलकर यह फैसला किया है। मैं अभी 100 फीसदी ठीक नहीं हूं और शीर्ष स्तर पर खेलने के लिये मुझे पूरी तरह फिट होने की जरूरत है।”

जापान के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी ने कहा,“ आस्ट्रेलिया मेरी पसंदीदा जगह है और वहां नहीं खेल पाने का मुझे बहुत अफसोस है।” निशिकोरी को अक्टूबर में सर्जरी करानी पड़ी थी और तभी से उन्होंने नहीं खेला है।

निशिकोरी की जगह योशिहितो निशिओका अब जापान की ओर से एटीपी कप टीम स्पर्धा में शीर्ष रैंक खिलाड़ी होंगे। यासुताका उचियामा ने भी इस सप्ताह टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया था, जिनकी जगह तोशिहिदे मातसुई को शामिल किया गया है।

निशिकोरी से पहले ब्रिटेन के एंडी मरे भी चोट के कारण ग्रैंड स्लेम से हट गये हैं। आस्ट्रेलियन ओपन के बाद पहली बार होने वाले एटीपी कप को 3 से 12 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा जिसकी ईनामी राशि 1.5 करोड़ डॉलर है और खिलाड़ियों के पास इसमें 750 एकल तथा 250 युगल रैंकिंग अंक दांव पर होंगे।



प्रीति

वार्ता

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image