Friday, Apr 19 2024 | Time 05:43 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


2014 की 'जुमला-एक्सप्रेस' के बाद, 2019 में "जुमला-बुलेट-एक्सप्रेस – भूपेश

2014 की 'जुमला-एक्सप्रेस' के बाद, 2019 में "जुमला-बुलेट-एक्सप्रेस – भूपेश

रायपुर 01 फरवरी(वार्ता) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी सरकार के आज पेश अंतरिम बजट पर व्यंग्य करते हुए इसे जुमला-बुलेट-एक्सप्रेस करार दिया है।

श्री बघेल ने ट्वीटर पर दी गई बजट प्रतिक्रिया में कहा कि 2014 की 'जुमला-एक्सप्रेस' के बाद, 2019 में "जुमला-बुलेट-एक्सप्रेस"!! उन्होने 2014 में किए वादों का जिक्र करते हुए पूछा कि अगले पांच साल में एक लाख डिजिटल विलेज बनायेंगे, क्या हुआ..।पिछले पांच साल में कितने स्मार्ट सिटी बनायें? नौकरी मांगने वाले को नौकरी दे रहें है, -पर कहां?

उऩ्होने कहा कि नेशनल सेम्पल सर्वे संगठन(एनएसएसओ) के अनुसार बेरोजगारी दर पिछले 45 साल में सबसे ज्यादा है। पहले 2014 के जुमलों का हिसाब दो- -हर खाते में आने वाले 15 लाख का क्या हुआ? –छत्तीसगढ़ में कितनी स्मार्ट सिटी बनी ? -स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू क्यों नहीं हुई? -हर साल दो करोड़ नौकरी का क्या हुआ? देश के हर वर्ग की हवा उड़ी हुई है और मोदी सरकार 'उरी' पर अटकी हुई है. .।

साहू

वार्ता

image