राज्यPosted at: Jul 22 2024 8:09PM तीन नोटिस के बाद कांग्रेस विधायक यादव पहुंचे पुलिस के पास
बलौदाबाजार 22 जुलाई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस की ओर से जारी तीन नोटिस के बाद भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव सोमवार को बलौदाबाजार पहुंचे।
विधायक यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सतनामी समाज के कुछ लोगों के बुलावे पर प्रदर्शन में आया था लेकिन मंच पर नहीं गया। पुलिस घटना के वास्तविक दोषी लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही है।
श्री यादव ने पुलिस की तीन नोटिस पर प्रतिक्रिया में कहा कि मैं पारिवारिक कारणों से बाहर था। रविवार को पुलिस घर पहुंच गई, इससे मै व्यथित हूं। आज मैंने अपने प्रदेश अध्यक्ष को जानकारी देने के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मुलाकात करने आया हूं।एसपी विजय अग्रवाल से मुलाकात के बाद विधायक यादव कोतवाली थाना पहुंचे, जहां पुलिस घटना को लेकर पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि 15 और 16 मई की रात को कुछ असामाजिक तत्वों ने गिरौधपुरी धाम में सतनामी समाज के धार्मिक स्थल के पूज्य जैतखाम में तोड़फोड़ की थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस की इस कार्रवाई से समाज के लोग असंतुष्ट थे और न्यायिक जांच की मांग कर रहे थे।
इस बीच उपमुख्यमंत्री गृहमंत्री विजय शर्मा ने न्यायिक जांच की घोषणा की। वहीं 10 जून को जैतखाम में तोड़फोड़ के विरोध में हजारों लोग कलेक्ट्रेट के पास एकत्र हुए और जमकर हंगामा किया और प्रदर्शन हिंसक हो गया। इसके बाद उपद्रवियों ने तांडव मचाते हुए कलेक्टर और एसपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया। समाज के इस प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव भी शामिल हुए थे। इस मामले में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
सं.संजय
वार्ता