Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:31 Hrs(IST)
image
बिजनेस


दो दिनों की शांति के बाद पेट्रोल और डीजल में फिर लगी आग

दो दिनों की शांति के बाद पेट्रोल और डीजल में फिर लगी आग

नयी दिल्ली 27 अक्टूबर (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुधवार को कच्चे तेल के उच्चतम स्तर पर बने रहने के कारण घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो दिनों की शांति के बाद फिर से आग लग गयी। इन दोंनों की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की गयी जिसके बाद राजधानी दिल्ली मेंं पेट्रोल 107.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।

मुंबई में पेट्रोल 113.76 रुपये और डीजल 104.71 रुपये प्रति लीटर पर, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 116.58 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 105.97 रुपये प्रति लीटर पर, पटना में पेट्रोल 111.60 रुपये और डीजल 103.25 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 111.66 रुपये और डीजल 102.57 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। राँची में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मात्र 21 पैसे का अंतर रह गया है। पेट्रोल 102.17 रुपये और डीजल 101.96 रूपये प्रति लीटर पर है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 105.06 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर पर है।

अभी देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुकी है और डीजल भी शतक लगाने की ओर बढ़ रहा है। इस महीने में अब तक 27 दिनों में से 20 दिन इन दोनों की कीमतों में बढोतरी हुयी है। इस महीने में अब तक पेट्रोल 6.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 6.90 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सिंगापुर में कच्चे तेल में कारोबार नरमी के साथ शुरू हुआ। ब्रेंट क्रूड 0.72 प्रतिशत नरम पड़कर तीन वर्ष के उच्चतम स्तर 85.78 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.64 प्रतिशत उतरने के बावजूद अक्टूबर 2014 के बाद सात वर्ष के उच्चतम स्तर पर 84.11 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 107.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:

शहर का नाम——पेट्रोल (रुपये/लीटर)——(डीजल रुपये/लीटर)

दिल्ली————— 107.94—————— 96.67

मुंबई-—————113.76—————— 104.71

चेन्नई—————104.70 -—————100.89

कोलकाता————108.41—————-—99.75

शेखर

वार्ता

More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image