Monday, Mar 27 2023 | Time 10:25 Hrs(IST)
image
खेल


भारतीय पिचों पर आगर हो सकते हैं 'एक्स फैक्टर': लेहमन

भारतीय पिचों पर आगर हो सकते हैं 'एक्स फैक्टर': लेहमन

सिडनी, 23 जनवरी (वार्ता) पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एश्टन आगर को एकादश में जगह देनी चाहिये क्योंकि वह भारतीय पिचों पर 'एक्स-फैक्टर' साबित हो सकते हैं।

लेहमन ने ऑस्ट्रेलियाई रेडियो स्टेशन सेन पर कहा, “ मैं वहां जा चुका हूं, इसलिये मैं एक फिन्गर स्पिनर को तरजीह

दूंगा। ”

उल्लेखनीय है कि जब ऑस्ट्रेलिया ने 2017 में भारत को पुणे में मात दी थी तब लेहमन मेहमान टीम के कोच थे। पुणे टेस्ट में वामहस्त स्पिनर स्टीव ओ'कीफ ने मैच जिताऊ प्रदर्शन करते हुए 12 विकेट अपने नाम किये थे।

लेहमन ने कहा, “ गेंद हवा में तेजी से सफर करती है। कुछ गेंदें स्पिन होती हैं और कुछ नहीं। लेग स्पिनर कभी-कभी बहुत अधिक स्पिन कर देते हैं। (फिंगर स्पिनरों की) कुछ गेंदें फंसकर आती हैं, आप पगबाधा आउट हो जाते हैं। यह फिंगर स्पिनर को चुनने का एक कारण है। ”

उन्होंने कहा, “ हमने चार साल पहले (2017) ऐसा किया था और स्टीव ओ'कीफ ने भारत को अपने दम पर आउट करके हमें वहां आखिरी जीत दिलाई थी। मैं इसी कारण से आगर को टीम में चुनूंगा। वह थोड़ी बल्लेबाजी कर सकते हैं और दूसरे स्पिनर के तौर पर गेंदबाजी कर सकते हैं। ”

भारत के खिलाफ होने वाले चार टेस्ट मैचों के लिये चुनी गयी ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में आगर एकमात्र वामहस्त स्पिनर हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम में लेग-स्पिनर मिचेल स्वेपसन और ऑफ-स्पिनर टॉड मर्फी का नाम भी शामिल है।

लेहमन ने कहा कि स्वेपसन की उपस्थिति ऑस्ट्रेलिया को संतुलत प्रदान करेगी।

लेहमन ने कहा, “मैं विश्वास नहीं कर सकता कि उसके (स्वीपसन) नहीं जाने की बात चल रही थी। टीम के संतुलन के बारे में बात करें, अगर आपको 18 खिलाड़ियों को चुनने के लिये कहा जाता है, तो आप काफी संतुलित टीम चाहते हैं। ”

उन्होंने कहा, “ ज्यादातर समय हम केवल 15 खिलाड़ियों को ही वहां (भारत) ले जाते हैं। उनके पास अतिरिक्त स्पिनर हैं, बहुत सारे विकल्प हैं, कोई टूर गेम नहीं है, इसलिए वे वहां जीतने के लिये सबसे अच्छा विकल्प तलाशेंगे, मुझे यकीन

है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट नागपुर में नौ जनवरी से खेला जायेगा। अगर भारत चार मैचों की यह टेस्ट शृंखला जीत लेता है तो वह जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया से भिड़ सकता है।

शादाब.श्रवण

वार्ता

More News
नवाब नगरी में हुआ विश्व का पहला क्रिकेट थीम ड्रोन शो

नवाब नगरी में हुआ विश्व का पहला क्रिकेट थीम ड्रोन शो

26 Mar 2023 | 11:30 PM

लखनऊ, 26 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ट्राफी के लिये एक अप्रैल को अपना अभियान शुरू करने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लड़ाकों ने रविवार को नवाब नगरी में प्रशंसकों के बीच जम कर मस्ती की। खुली विंटेज कारों में सवार होकर केएल राहुल एंड कंपनी लखनऊ की सैर करने निकली जबकि दुनिया के पहले क्रिकेट थीम ड्रोन शो और रैपर व गायक पैंथर के दिलकश संगीत ने शाम को और यादगार बना दिया।

see more..
कैपिटल्स की चुनौती पार कर मुंबई बनी डब्ल्यूपीएल चैंपियन

कैपिटल्स की चुनौती पार कर मुंबई बनी डब्ल्यूपीएल चैंपियन

26 Mar 2023 | 11:13 PM

मुंबई, 26 मार्च (वार्ता) मुंबई इंडियन्स ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के सांस रोक देने वाले फाइनल में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट का पहला खिताब जीत लिया।

see more..
image