Tuesday, Apr 16 2024 | Time 10:20 Hrs(IST)
image
खेल


निशानेबाज़ी में उम्र की धोखाधड़ी होगी बंद: जसपाल राणा

निशानेबाज़ी में उम्र की धोखाधड़ी होगी बंद: जसपाल राणा

नयी दिल्ली, 21 दिसम्बर (वार्ता) दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन (डीएसआरए) ने अपनी वार्षिक आम बैठक में खेल मंत्रालय की उम्र में धोखाधड़ी से संबंधित गाइडलाइन नेशनल कोड अगेंस्ट ऐज फ्रॉड इन स्पोर्ट्स (एनसीएएएफएस) को अपना लिया है।

मशहूर निशानेबाज़ और दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष जसपाल राणा ने कहा,“हम निशानेबाजी में उम्र की धोखाधड़ी को रोकना चाहते हैं क्योंकि जब कोई खिलाड़ी गलत जन्म प्रमाणपत्र का उपयोग करके कम उम्र के खिलाड़ियों की श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करता है तो यह बेईमानी है।”

राणा ने कहा, “हम दिल्ली में इसे लागू कर रहे हैं क्योंकि दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन निशानेबाज़ी के खेल में ईमानदारी, निष्पक्ष खेल और टीम भावना के मूल्यों को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। मैं सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खेल संघों से अनुरोध करता हूं कि उम्र की धोखाधड़ी को रोकने के लिए आगे आएं।”

डीएसआरए के सचिव राजीव शर्मा ने कहा, “हम मानते हैं कि निशानेबाजों अपने आयु वर्ग में खेलना चाहिए और अपने से जूनियर के साथ प्रतिस्पर्धा करके खेल में उम्र की धोखाधड़ी में शामिल नहीं होना चाहिए। इसलिए हम मान्यता प्राप्त मेडिकल सेंटर से संपर्क करेंगे जहां से निर्धारित चिकित्सा परीक्षण किए जा सकते हैं और यदि भारतीय खेल प्राधिकरण या भारत सरकार के साथ जुड़े या मान्यता प्राप्त चिकित्सा संस्थानों से ये परीक्षण कुछ रियायती दरों पर हो सकेंगे तो उसके लिए भी बातचीत की जा रही है।”

शर्मा ने कहा, “हमने नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया एनआरएआई से उम्र में धोखाधड़ी नीति को अपनाने और लागू करने का प्रस्ताव रखा था, एनआरएआई ने डीएसआरए के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।”

एनआरएआई के अध्यक्ष रणइंदर सिंह ने डीएसआरए की पहल का समर्थन करते हुए ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने कहा था कि अपनी पिछली बैठक में एनआरएआई की गवर्निंग बॉडी ने एक ओलंपिक खेल के रूप में शूटिंग में उम्र की धोखाधड़ी से लड़ने के लिए इस उपाय और नियमों को मंजूरी दे दी है।

पिछले महीने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह भी घोषणा की थी कि आयु धोखाधड़ी के दोषी क्रिकेटर को उसके सभी मान्यता प्राप्त टूर्नामेंटों से दो साल तक प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। भारतीय खेल प्राधिकरण ने खेलों में आयु धोखाधड़ी को रोकने के लिए खेलो इंडिया के चयन के लिए एनसीएएएफएस के दिशानिर्देशों को अपनाया है। खेलो इंडिया के लिए चयन होने वाले खिलाड़ियों की मेडिकल टेस्ट करके सही उम्र की जांच की जाएगी।

 

More News
ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

15 Apr 2024 | 11:27 PM

बेंगलुरु 15 अप्रैल (वार्ता) ट्रैविस हेड 41 गेंदों में 104 रन की तूफानी शतकीय और हाइनरिक क्लासन 31 गेंदों में 67 रन की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रनों से हरा दिया है। छह मैचों में सनराइजर्स हैराबाद की यह चौथी जीत है।

see more..
बंगलादेश दौरे के लिए सजना संजीवन और आशा शोभना भारतीय टीम में

बंगलादेश दौरे के लिए सजना संजीवन और आशा शोभना भारतीय टीम में

15 Apr 2024 | 11:21 PM

नयी दिल्ली 15 अप्रैल (वार्ता) इस महीने के आखिर में पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए बंगलादेश दौरे पर सजना संजीवन और आशा शोभना को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इ

see more..
ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी, हैदराबाद ने बेंगलुरु को दिया 288 रनों का लक्ष्य

ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी, हैदराबाद ने बेंगलुरु को दिया 288 रनों का लक्ष्य

15 Apr 2024 | 11:16 PM

बेंगलुरु 15 अप्रैल (वार्ता) ट्रैविस हेड 41 गेंदों में 104 रन की तूफानी शतकीय और हाइनरिक क्लासन 31 गेंदों में 67 रन की अर्धशतकीय पारियों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को इंडिनयन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 30वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 288 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image