Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:53 Hrs(IST)
image
राज्य


राकांपा ने ईडी के खिलाफ किया विराेध प्रर्दशन

राकांपा ने ईडी के खिलाफ किया विराेध प्रर्दशन

परली (महाराष्ट्र), 25 सितंबर (वार्ता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की परली (महाराष्ट्र) इकाई ने महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार, उनके भतीजे अजीत पवार, कई अन्य नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ धन-शोधन का मामला दर्ज किये जाने का विरोध करते हुए बुधवार को यहां शिवाजी चौक पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

ईडी ने महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में शरद पवार, अजीत पवार, कई अन्य नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज किया था।

राकांपा के युवा नेता अजय मुंडे ने कहा कि 26 सितंबर को भी परली बंद का आह्वान किया गया है।

पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज सुबह शिवाजी चौक पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया और इस दौरन उन्होंने भाजपा विरोधी नारे भी लगाए।

श्री मुंडे ने आरोप लगाया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किये जा रहे राज्य-व्यापी दौरे के दौरान पार्टी अध्यक्ष शरद पवार को लोगों की तरफ से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया से डरकर सत्तारूढ़ पार्टी इस तरह के कदम उठा रही है।

ईडी ने 25,000 करोड़ रुपये के महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक घाटाला मामले में उच्च न्यायालय का निर्देश मिलने के बाद शरद पवार, अजीत पवार और अन्य कई नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ धन-शोधन का मामला दर्ज किया है।

सं. प्रियंका.श्रवण

वार्ता

More News
योगी ने किया सीपी जोशी के समर्थन में निम्बाहेड़ा में किया रोड़ शो

योगी ने किया सीपी जोशी के समर्थन में निम्बाहेड़ा में किया रोड़ शो

20 Apr 2024 | 7:46 PM

चित्तौड़गढ़ 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी एवं पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी के समर्थन में शनिवार को चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में रोड़ शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
image