Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:32 Hrs(IST)
image
बिजनेस


कोयला श्रमिकों के वेतन लाभ में न्यूनतम 19 फीसदी वृद्धि की सिफारिश पर सहमति

कोयला श्रमिकों के वेतन लाभ में न्यूनतम 19 फीसदी वृद्धि की सिफारिश पर सहमति

नयी दिल्ली, 04 जनवरी (वार्ता) कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और चार केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के बीच वेतन वार्ता में गतिरोध दूर हो गया है और कंपनी ने उनके साथ न्यूनतम गारंटीकृत लाभ की सिफारिश वाले एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इससे कोल इंडिया और सिंगरेनी कोलियरीज के 2.8 लाख से अधिक कर्मचारियों को वेतन में न्यूनतम 19 प्रतिशत का लाभ होगा

कोयला मंत्रालय की बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस), हिंद मजदूर सभा (एचएमएस), अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) और सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) के साथ यह समझौता मंगलवार को कोलकाता में सीआईएल के कार्यालय में हुआ। इसमें गैर कार्यकारी कर्मचारियों को वेतन-भत्ते और बोनस में 19 प्रतिशत न्यूनतम गारंटीकृत लाभ (एमबीजी) की सिफारिश की गई है।

बयान में कहा गया है कि तीन जनवरी को कोलकाता में सीआईएल के कॉर्पोरेट मुख्यालय में आयोजित कोयला उद्योग- के लिए संयुक्त द्विदलीय समिति की आठवीं बैठक में यह सिफारिश की गई थी।

एनसीडब्ल्यूए के ग्यारहवें संस्करण के लिए एक औपचारिक समझौता, जो 01 जुलाई 2021 से पांच साल की अवधि के लिए प्रभावी होगा, उसको एमजीबी के अलावा अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा।

इससे कंपनी में अधिकारी श्रेणी से इतर के सीआईएल के 2.38 लाख और सिंगरेनी कोलियरीज के 44,000 कर्मचारियों को फायदा होगा जो कोयला श्रमिकों की मजूदूरी के बारे में वर्तमान 11वें समझौते एनसीडब्ल्यूए के तहत आते हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार न्यूनतम 19 प्रतिशत लाभ की गणना 30 जून 2021 की परिलब्धियों के आधार पर की जाएगी। इसमें मूल वेतन, परिवर्तनीय महंगाई भत्ता, विशेष महंगाई भत्ता और उपस्थिति बोनस शामिल हैं। इस समझौते पर तेलंगाना स्थित सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) ने भी हस्ताक्षर किए हैं। समझौता ज्ञापन के लिए अन्य हस्ताक्षरकर्ता है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस करार से दोनों सरकारी स्वामित्ववाली कंपनियों के करीब कुल 2.82 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा।

मनोहर, उप्रेती

वार्ता

More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image