नयी दिल्ली 25 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) के अंतर्गत हैदराबाद, चेन्नई, लखनऊ, सिलचर और बेंगलुरु में यूनानी चिकित्सा सुविधाओं का विकास करने के लिए उन्नयन किया जाएगा।
केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय साथ यूनानी चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने इसके लिए 45.34 करोड़ रुपये के अनुदान को मंजूरी दी है। इससे हैदराबाद, चेन्नई, लखनऊ, सिलचर और बेंगलुरु स्थानों में यूनानी चिकित्सा सुविधाओं का उन्नयन किया जाएगा।
सत्या,आशा
वार्ता