Friday, Mar 29 2024 | Time 02:48 Hrs(IST)
image
खेल


अहूरा रेसिंग की अनुश्रिया ने जीता नेशनल रेसिंग का दोहरा खिताब

अहूरा रेसिंग की अनुश्रिया ने जीता नेशनल रेसिंग का दोहरा खिताब

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (वार्ता) अहूरा रेसिंग की अनुश्रिया गुलाटी ने कोयंबटूर में हुई जेके टायर एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा खिताब अपने नाम किया। उन्होंने एलजीबी-4 रूकी वर्ग के खिताब के साथ महिला वर्ग का खिताब भी अपने नाम किया।

ऑलराउंडर अनुश्रिया निशानेबाजी में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं जबकि बास्केटबॉल में अपने राज्य उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करती हैं। बाइक रेस में भी उनके नाम कई खिताब हैं।

अनुश्रिया ने कहा कि उन्होंने एक साल पहले ही फॉर्मूला रेसिंग में प्रवेश किया और दूसरे ही साल में नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप में दो खिताब जीतकर वह रोमांचित महसूस कर रही हैं। प्रतियोगिता काफी कठिन थी और इसलिए इसमें जीतना सरल काम आसान नहीं था क्योंकि रूकी वर्ग में कई लडक़े भी रेस में थे जबकि महिला वर्ग में बहुत अनुभवी रेसर शामिल थीं।

अनुश्री ने पहले दौर में 46 अंक हासिल करके क्लीन स्वीप किया। पहले दौर में वह तीन रेस जीतीं जबकि अन्य दो रेस में दूसरे स्थान पर रहीं। फाइनल दौर में टूटी कार के बावजूद वह एक रेस में दूसरे और दो रेस में तीसरे स्थान पर कब्जा करने में कामयाब रहीं। इससे उन्हें 31 अंक मिले और उन्होंने ओवरऑल 77 अंक किए।

राज

वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image