Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:29 Hrs(IST)
image
खेल


रेलवे काे चलता कर एयरफोर्स ने भरी दूसरी उड़ान

रेलवे काे चलता कर एयरफोर्स ने भरी दूसरी उड़ान

लखनऊ, 30 सितम्बर (वार्ता) खेल के हर विभाग में ईस्टर्न रेलवे कोलकाता को पछाड़ते हुये इण्डियन एयरफोर्स ने 38वीं अखिल भारतीय बाबू हाॅकी प्रतियोगिता में रविवार को लगातार दूसरी जीत हासिल की वहीं कैग दिल्ली और इंडियन आयल ने अपने अपने मुकाबले जीते।

पद्मश्री मो शाहिद सिन्थेटिक हाकी स्टेडियम पर खेले गये पहले मैच में इंडियन एयरफोर्स के खिलाडियों ने तेज तर्राक हाकी का मुजाहिरा करते हुये मैच के शुरू से ही अपनी पकड़ बना ली। एयरफोर्स ने शानदार मूव बनाते हुये एक के बाद एक हमले रेलवे पर किये और इकतरफा मुकाबले को 5-1 से अपने नाम कर लिया। बाद मे दो अन्य मुकाबले में कैग दिल्ली ने साई भोपाल को 5-1 से पराजित किया जबकि इण्डियन आयल दिल्ली ने एनसीआर इलाहाबाद को 6-2 से पराजित किया।

मैच के नौवें मिनट में इण्डियन एयरफोर्स के नवदीप सिंह ने पेनाल्टी कार्नर के जरिये टीम को 1-0 की बढत दिलायी जिसके बाद 27वें मिनट में आनन्द लाकरा, 33वें मिनट में मेजर सिंह, 50वें मिनट में दमनजीत सिंह ने गोल दाग कर टीम की जीत लगभग पक्की कर दी। जवाब में ईस्टर्न रेलवे कोलकाता की ओर से 54वें मिनट में दीपक कालू ने पेनाल्टी कार्नर से एक गोल कर हार के अंतर को कम करने की कोशिश की हालांकि सात मिनट बाद ही एयर फोर्स के मेजर सिंह ने शानदार फील्ड गोलकर हारजीत के फासले को फिर बढा दिया जो आखिर तक कायम रहा।

साई भोपाल के खिलाफ मैच के 10वें मिनट में कैग दिल्ली के इमरान खान सीनियर और मनीष यादव ने दो दो फील्डगोल दागे जबकि चंदन सिंह ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर दिया जबकि साई भोपाल की ओर से एकमात्र गोल मनीष शर्मा ने पेनाल्टी कार्नर के जरिये किया।

इण्डियन आयल दिल्ली ने इकतरफा मुकाबले में एन0सी0आर0इलाहाबाद को 6-2 से पटकनी दी। विजेता टीम की ओर से रोशन मिन्ज,तलविन्दर सिंह ने एक-एक फील्डगोल अपनी टीम का स्कोर 2-0 से आगे कर दिया, जिसके जवाब में एन0सी0आर0इलाहाबाद की ओर से मैच के 18वें मिनट में पवन मलिक ने पेनाल्टी कार्नर से एक गोल कर अपनी टीम का स्कोर 1-2 कर दिया। जवाब में इण्डियन आयल विकास शर्मा, 33वें मिनट में भरत चिकारा, 49वें मिनट में तरणदीप सिंह ने एक-एक फील्डगोल कर अपनी टीम का स्कोर 5-1 से आगे कर दिया। एनसीआर इलाहाबाद के पवन मलिक ने पेनाल्टी कार्नर कर अपनी टीम का स्कोर 2-5 कर दिया। मैच के अन्तिम मिनट में इण्डियन आयल दिल्ली की ओर गुरजिन्दर सिंह ने शानदार फील्डगोल कर अपनी टीम को 6-2 से विजयी दिला दी।

 

More News
डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

19 Apr 2024 | 11:33 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) क्विंटन डिकॉक (54) और कप्तान केएल राहुल (82) के बीच 134 रन की शतकीय साझीदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पीट कर अपने मनोबल में इजाफा किया।

see more..
पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

19 Apr 2024 | 11:03 PM

हाइरेस 19 अप्रैल (वार्ता) नेत्रा कुमानन की अगुवाई में रविवार को फ्रांस में शुरु हो रहे पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालीफायर में 17 सदस्यीय पाल नौकायन का भारतीय दल स्पर्धा करेगा।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 10:57 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल और इसके बाद एक अन्य सेमीफाइनल में मुकाबले में अमन सहरावत को शुक्रवार को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग हारकर एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image