खेलPosted at: Nov 21 2024 7:37PM वायुसेना को रॉयल रेंजर्स ने हराया, गढ़वाल और फ्रेंड्स यूनाइटेड ड्रा खेला
नयी दिल्ली 21 नवंबर (वार्ता) नौ खिलाड़ियों से खेल रही रॉयल रेंजर्स ने गुरुवार को यहां खेले गये मुकाबले में भारतीय वायुसेना को 7-0 से पीट दिया। इस जीत के साथ रॉयल रेंजर्स ने आठ मैचों में सर्वाधिक 19 अंक हो गये है।
दिल्ली प्रीमियर लीग में आज अम्बेडकर स्टेडियम में दिन के पहले मुकाबले में फ्रेंड्स यूनाइटेड ने गढ़वाल हीरोस को 2-2 की बराबरी पर रोक कर वाह वाह लूटी। फ्रेंड्स यूनाइटेड ने 16 वें मिनट में जितेंदर सिंह के गोल से बढ़त बनाई लेकिन दूसरे हाफ में गढ़वाल ने दो मिनट में दो गोल जमा कर पलट वार किया। प्लेयर ऑफ द मैच पियूष भंडारी और इशानबोक ने फ्रेंड्स की रक्षा पंक्ति की चूक का फायदा उठाते हुए गढ़वाल को एक बार फिर आगे किया। अंततः वेटरन अजय सिँह ने लम्बी सीटी से पहले बराबरी का गोल दाग कर गत विजेता गढ़वाल हीरोज को हार से बचा लिया।
दिन के दूसरे मैच में भारतीय वायुसेना को रॉयल रेंजर्स के हाथों सात गोलों की शर्मनाक हार वहां करनी पड़ी। विजेता के लिए प्लेयर ऑफ द मैच यमन सिँह और विकास कार्की ने दो-दो गोल किये बंसल, हिमांशु राय और निखिल गहलोत ने एक एक गोल बाँटे।
गढ़वाल फिलहाल अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कऱ पा रही है। नतीजन एक हार और दो ड्रा के बाद अंक तालिका में शीर्ष से फिसल गई है। गढ़वाल के आठ मैचों में 14 अंक हैं। फ्रेंड्स यूनाइटेड ने इतने ही मैचों में आठ अंक बनाए हैं। वायुसेना दिल्ली की टॉप टीमों में शामिल है लेकिन प्रीमियर लीग में उसके कई प्रमुख खिलाडी अलग अलग कारणों से नहीं खेल पा रहे।
राम
वार्ता