Tuesday, Apr 23 2024 | Time 16:55 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


वायु सेना का मिराज प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलटों की मौत

वायु सेना का मिराज प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलटों की मौत

नयी दिल्ली/बेंगलुरू, 01 फरवरी (वार्ता) वायु सेना का एक प्रशिक्षु मिराज 2000 विमान बेंगलुरू के हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल) हवाई अड्डे पर आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में दोनों पायलटों की मृत्यु हो गयी।

वायु सेना के अनुसार एचएएल ने हाल ही में इस विमान को उन्नत यानी अपग्रेड किया था और इसकी परीक्षण उडान चल रही थी। आज सुबह साढे दस बजे इस विमान ने एएएएल की हवाई पट्टी से उडान भरी लेकिन इसके बाद इसमें कुछ खराबी आ गयी। दुर्घटना के बाद विमान में सवार दोनों पायलटों ने पैराशूट की मदद से छलांग लगाई लेकिन बाद में दोनोंं की मृत्यु हो गयी।

मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि एक पायलट की मौत दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे पर उतरने के कारण हुई है। हालाकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

हादसे के विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा की जा रही है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिये गये हैं।

इससे पहले वर्ष 2012 में भी दो मिराज विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए थे।

संजीव

वार्ता

image