Friday, Apr 19 2024 | Time 15:07 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


एयर इंडिया विमान दुर्घटना: एएआईबी ने शुरू की जांच

एयर इंडिया विमान दुर्घटना: एएआईबी ने शुरू की जांच

तिरुचिरापल्ली 16 अक्टूबर (वार्ता) नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की एक टीम ने तिरुचिरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरते समय एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की उच्च स्तरीय जांच मंगलवार को शुरु कर दी।

एयर इंडिया विमान दुर्घटना के समय विमान में चालक दल के सदस्यों समेत कुल 136 यात्री सवार थे।

एयर इंडिया का विमान बोइंग 737-800 गत शुक्रवार को तिरुचिरापल्ली से दुबई के लिए उड़ान भर रहा था तभी यह इंस्ट्रूमेंटल लैंडिंग सिस्टम के एंटीना टावर और हवाईअड्डे की दीवार से टकरा गया था। हादसे के वक्त विमान में 130 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।

हादसे के बाद विमान को मुंबई डाइवर्ट कर दिया गया और 36 हजार फीट की ऊंचाई तथा करीब चार घंटे के उड़ान के बाद दुर्घटनाग्रस्त विमान को मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी। हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) ने चालक और सह चालक को समय पर अलर्ट किया जिसके बाद विमान को मुंबई में उतारा गया। विमान के सभी यात्रियों को भी सुरक्षित उतार लिया गया था।

संजय दिनेश

जारी.वार्ता

image