Saturday, Dec 14 2024 | Time 12:49 Hrs(IST)
image
बिजनेस


एयरटेल बिज़नेस ने जेडस्‍केलर के साथ ‘एयरटेल सिक्योर डिजिटल इंटरनेट’ सेवा की लॉन्च

एयरटेल बिज़नेस ने जेडस्‍केलर के साथ ‘एयरटेल सिक्योर डिजिटल इंटरनेट’ सेवा की लॉन्च

नयी दिल्ली 14 अक्टूबर (वार्ता) दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल की बी2बी इकाई एयरटेल बिज़नेस ने 'एयरटेल सिक्योर डिजिटल इंटरनेट' सेवा लॉन्च करने के लिए ग्लोबल साइबर सुरक्षा कंपनी जेडस्‍केलर के साथ साझेदारी की है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह सेवा भारत की पहली, पूरी तरह से प्रबंधित जीरो ट्रस्ट आर्किटेक्चर (जेड टी ए) आधारित साइबर सुरक्षा समाधान है, जिसे कंपनियों को अलग-अलग साइबर खतरों से बचाने के लिए बनाया गया है। 'एयरटेल सिक्योर डिजिटल इंटरनेट' कंपनियों की साइबर सुरक्षा को मजबूत बनाता है। यह एयरटेल की इंटरनेट लीज़ लाइन (आई एल एल) कनेक्टिविटी को जेडस्‍केलर की क्लाउड सिक्यूरिटी और सिक्यूरिटी सर्विस एस एस ई तकनीक के साथ जोड़ता है। इसमें एस एस एल निरीक्षण, क्लाउड फ़ायरवॉल, और क्लाउड ऐप्स जैसी आधुनिक सुरक्षा सुविधाएं तक शामिल हैँ। 'सदैव यूजर, डिवाइस और नेटवर्क की पुष्टि करण के पश्चात् ही भरोसा करें' के सिद्धांत पर आधारित यह सेवा भारतीय कंपनियों को एक आसान और किफायती समाधान देकर डिजिटल दुनिया की चुनौतियों से निपटने में मदद करेगी।

उसने कहा कि भारत तकनीक में नई खोजों और नई टेक्नोलॉजी को अपनाने में सबसे आगे है। यहां के छोटे और बड़े उद्यम, वैश्विक स्तर पर एक मजबूत स्थिति में हैं। लेकिन इस तेजी से हो रहें विकास ने साइबर अपराधियों का ध्यान भी आकर्षित किया है, जो स्थानीय कंपनियों को निशाना बना रहे हैं। अब भारत की कंपनियों के लिए यह और भी जरूरी हो गया है कि वे अपनी साइबर सुरक्षा को मजबूत करें, खासकर जब उन्हें मल्टी-वेंडर सुरक्षा, बजट की कमी, कौशल की कमी और समय की सीमाओं जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। 'एयरटेल सिक्योर डिजिटल इंटरनेट' का जीरो ट्रस्ट आर्किटेक्चर सुरक्षा प्रबंधन को आसान बनाता है, जिससे साइबर हमलों का खतरा कम हो जाता है। यह क्लाउड-आधारित सुरक्षा समाधान हर जगह उपयोगकर्ताओं को लगातार सुरक्षा प्रदान करता है। साथ ही, इसका क्लाउड प्लेटफॉर्म महंगे हार्डवेयर की जरूरत को खत्म करता है, जिससे संचालन बेहतर होता है और लागत भी कम होती है।

अपने नेटवर्क की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने और लेटेंसी (डिले) को कम करने के लिए, एयरटेल ने जेडस्‍केलर के एडवांस्ड सिक्योरिटी सिस्टम को अपने इंटरनेट नेटवर्क में जोड़ा है और अपने इंटरनेट पॉइंट्स ऑफ प्रेजेंस (पी ओ पी एस ) को रणनीतिक रूप से बढ़ाया है। जेडस्‍केलर के एक प्रमुख मैनेज्ड सिक्योरिटी सर्विस प्रोवाइडर (एमएसएसपी) पार्टनर के रूप में, एयरटेल अब पूरी सुरक्षा प्रक्रिया को कवर करते हुए प्रबंधित सेवाएं प्रदान करने के लिए तैयार है। इसमें शुरुआती योजना से लेकर लगातार मिलने वाली प्रीमियम सपोर्ट सेवाएं शामिल हैं। अब कंपनियां एयरटेल की पूरे भारत में फैली इंटरनेट लीज लाइन (आई एल एल) कनेक्टिविटी का उपयोग करके अपने सभी ऑफिस लोकेशन्स पर सुरक्षित और भरोसेमंद कनेक्टिविटी हासिल कर सकती हैँ । साथ ही, जेडस्केलर एस एस ई को एक समाधान के रूप में भी खरीदा जा सकता है और एयरटेल की प्रबंधित सेवाओं के साथ मिलाकर इसे उनकी खास जरूरतों के अनुसार तैयार किया जा सकता है।

शेखर

वार्ता

More News
इनोवेशन एंड इम्पैक्ट समिट में 36 देशों के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

इनोवेशन एंड इम्पैक्ट समिट में 36 देशों के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

14 Dec 2024 | 12:34 AM

नयी दिल्ली 13 दिसंबर (वार्ता) नवाचार, स्थिरता और सामाजिक प्रभाव पर रूपांतरकारी चर्चाओं में 36 देशों के 350 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग और इस क्षेत्र को गति देने पर चर्चा की।

see more..
रिलायंस के हैमलीज़ खिलौना ब्रांड ने इटली  में खोला चौथा स्टोर

रिलायंस के हैमलीज़ खिलौना ब्रांड ने इटली में खोला चौथा स्टोर

13 Dec 2024 | 8:08 PM

मुंबई 13 दिसंबर (वार्ता) उद्योगपति मुकेश अंबानी की पेट्रोलियम समेत विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस से जुड़े अंतरराष्ट्रीय खिलौना ब्रांड हैमलीज़ ने इटली में अपने चौथे स्टोर की शुरूआत की है।

see more..
उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने 17 डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों को दिए नोटिस

उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने 17 डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों को दिए नोटिस

13 Dec 2024 | 8:04 PM

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (वार्ता) केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने उपभोक्ता संरक्षण के नियम कायदों के उल्लंघन के आरोप में डारेक्ट सेलिंग कारोबार करने वाली 17 फर्मों को नोटिस जारी किया है जिनमें से से 13 संस्थाओं के खिलाफ जांच की कार्रवाई शुरू की गयी है।

see more..
वीटीपी रियल्टी ने ईज़बज़ प्लेटफॉर्म के साथ की साझेदारी

वीटीपी रियल्टी ने ईज़बज़ प्लेटफॉर्म के साथ की साझेदारी

13 Dec 2024 | 8:00 PM

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (वार्ता) फुल-स्टैक पेंमेंट सॉल्यूशन प्लेटफ़ॉर्म ईज़बज़ ने वीटीपी रियल्टी को पेमेंट सिस्टम समाधान उपलब्ध कराया है और दावा है कि इससे रियल्टी कंपनी के बुकिंग कलेक्शन में वृद्धि और लेन-देन के काम में मानवीय प्रयास की जरूरत कम हुई है।

see more..
सरकार राजकोषीय मजबूती के रास्ते पर बनी रहेगी:केयरएज रेटिंग्स

सरकार राजकोषीय मजबूती के रास्ते पर बनी रहेगी:केयरएज रेटिंग्स

13 Dec 2024 | 7:52 PM

मुंबई, 13 दिसंबर (वार्ता) केयरएज रेटिंग्स का अनुमान है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के समक्ष चुनौतियों के बावजूद सरकार आने वाले समय में भी राजकोषीय मजबूती की राह पर बढ़ेगी और देश की आर्थिक वृद्धि दर इस समय कुछ मद्धिम पड़ने के बावजूद निकट भविष्य में स्वस्थ रहेगी।

see more..
image