Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:30 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया

अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया

मुंबई, 26 नवंबर (वार्ता) महाराष्ट्र में बहुमत परीक्षण पर उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक अजित पवार ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया।

उच्चतम न्यायालय ने आज अपने आदेश में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को बुधवार शाम पांच बजे से पहले बहुमत साबित करने का आदेश दिया था लेकिन उससे एक दिन पहले ही लगातार बहुमत का दावा कर रहे श्री पवार ने अपना इस्तीफा दे दिया।

गौरतलब है कि गत शनिवार को नाटकीय ढंग से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के श्री फड़नवीस और राकांपा के श्री पवार ने क्रमश: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

भाजपा गत शनिवार से ही बहुमत का दावा कर रही थी लेकिन अचानक श्री पवार के इस्तीफा देने से उसके दावे को जोरदार झटका लगा है।

शोभित जितेन्द्र

वार्ता

image