Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:06 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


फडनवीस को समर्थन देने का फैसला अजित का:पवार

फडनवीस को समर्थन देने का फैसला अजित का:पवार

मुम्बई, 23 नवंबर (वार्ता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का उनका नहीं अजीत पवार का फैसला है।

श्री पवार ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि इस फैसले में मेरा कोई सम्बन्ध नहीं है, यह अजीत पवार का निर्णय है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में लगातार दूसरी बार शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले देवेन्द्र फडनवीस के नेतृत्व वाली सरकार में अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

दूसरी तरफ श्री फडनवीस ने कहा है की उनके पास बहुमत के लिए संख्या पूरी है और उसी के आधार पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उनको शपथ दिलायी है। उन्होंने शपथ लेने के बाद पत्रकारो से कहा कि उनके पास पूरी संख्या है और उनकी सरकार पांच सालों तक चलेगी।

राज्य में विधासभा चुनाव के बाद पिछले कई दिनों से सरकार गठन को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच शुक्रवार की रात शिव सेना के नेतृत्व में कांग्रेस एवं राकांपा की गठबंधन सरकार बनने की अटकलें तेज हो गयीं थीं लेकिन शनिवार सुबह स्थिति ने नाटकीय मोड़ ले लिया।

अभिनव.संजय

वार्ता

image