राज्यPosted at: Dec 19 2024 10:40PM अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ ने शाह का पुतला फूंका

अजमेर, 19 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान में अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ ने प्रदर्शन करते हुये केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंक कर उनके इस्तीफे की मांग की।
अजमेर में जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ से जुड़े अधिवक्ता एकत्र हुये और अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका और इस्तीफे की मांग की।
प्रदेश कांग्रेस सचिव अजमेर निवासी एडवोकेट डॉ सुनील लारा ने बताया कि गृहमंत्री शाह ने भारतरत्न डाॅ भीमराव अंबेडकर के लिये जिस तरह स्तरहीन गैरजिम्मेदाराना बयान दिया है। उसका पूरे देश में विरोध है। उन्होंने कहा कि पहले डा. अम्बेडकर की मूर्ति पर सम्मान माल्यार्पण करके उनके खिलाफ अपमानजनक बयान देने वाले देश के गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंककर उनके इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि अमित शाह पूरे देश से सार्वजनिक माफी मांगे।
अजमेर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रहे एडवोकेट चंद्रभानसिंह राठौड़ ने कहा कि अमित शाह ‘भारतरत्न’ के महत्व को नहीं समझते, शायद इसीलिए बाबा साहब के खिलाफ टिप्पणी करके उनका अपमान कर बैठे।
कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के एडवोकेट वैभव जैन ने कहा कि कांग्रेस अमित शाह के खिलाफ आन्दोलन खड़ा कर चुकी है। उन्होंने अब भी माफी नहीं मांगी तो यह विरोध तेज किया जायेगा।
सं.सुनील.श्रवण
वार्ता