Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:44 Hrs(IST)
image
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी


अजमेर में साइंस पार्क स्थापना की सैद्धान्तिक मंजूरी

अजमेर में साइंस पार्क स्थापना की सैद्धान्तिक मंजूरी

जयपुर, 27 जून (वार्ता) केंद्र सरकार ने राजस्थान के अजमेर में साइंस पार्क की स्थापना के लिये सैद्धान्तिक मंजूरी दी है। केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने राज्य के शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी के आज नई दिल्ली में उनसे मिलकर आग्रह करने पर अजमेर के पंचशील क्षेत्र में प्रस्तावित साइंस पार्क के लिए सैद्धान्तिक स्वीकृति दी। इस अवसर पर श्री देवनानी ने डॉ. शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि साइंस पार्क विकसित होने से अजमेर में विद्यार्थियो को विज्ञान से जुड़ी उपयोगी जानकारियां मिल सकेगी जो उनके व्यक्तित्व निर्माण में सहायक साबित होगी। इससे पर्यटकों का आकर्षण भी बढेगा। श्री देवनानी ने डॉ. शर्मा को अजमेर में आर्य समाज के प्रवर्तक दयानंद सरस्वती से जुड़े ऎतिहासिक स्थलों के विकास और एक समृद्ध संग्रहालय बनाने के संबंध में भी चर्चा की और केंद्र से आर्थिक सहयोग दिलाने का आग्रह किया। उन्होंने सिंधी भाषा के विकास और अकादमी के संबंध में भी सहयोग मांगा। जोरा जांगिड़ वार्ता

There is no row at position 0.
image