राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Aug 5 2024 12:58AM झारखंड की दिशा और दशा बदलने में जिम्मेदारी निभाएं आजसू के युवा कार्यकर्ता: सुदेश कुमार महतो
रांची,04अगस्त (वार्ता)आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा है कि आने वाले 50 दिन हम सबके लिए महत्वपूर्ण होंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य की दिशा और दशा बदलने के लिए युवा साथी आगे आ कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और नई सोच और नवीन ऊर्जा के साथ जनता के बीच जाएं।
श्री महतो ने हरमू, रांची स्थित आजसू पार्टी केंद्रीय कार्यालय में युवा आजसू के प्रतिनिधि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक राजनीतिक कार्यकर्ता के नाते सार्वजनिक जीवन के महत्व को पहले समझना जरूरी है। आप सभी युवा कार्यकर्ता बड़े किरदार की भूमिका निभा सकते हैं। अब आप सभी को निजी हित न सोचकर राज्य और राज्यवासियों के लिये काम करना है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पांच साल में सबसे ज्यादा युवाओं को निराश किया है। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता से ले कर 5 लाख युवाओं को नौकरी देने के नाम पर सिर्फ युवाओं को ठगने का काम किया है। अभी जो राज्य सरकार डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम ला रही है उस से सिर्फ आप जीवन यापन कर सकते है न कि आत्मनिर्भर बन सकते है। ये आप लोगों को सोचना है।आप सभी अपनी योग्यता के आधार पर स्टेट को संभालने के लिए योगदान देने की तैयारी करें ताकि आने वाला कल आप सबके लिए परिवर्तन भरा हो।
विनय
जारी वार्ता