Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:18 Hrs(IST)
image
राज्य


जिला परिषद, ब्लॉक समिति के चुनाव में अकाली कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े

जिला परिषद, ब्लॉक समिति के चुनाव में अकाली कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े

जालंधर / अमृतसर 19 सितंबर (वार्ता) पंजाब में 22 जिला परिषदों और 150 पंचायत समितियों के बुधवार को हो रहे चुनावों दौरान राज्य के कई जिलों में अकाली दल और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए हैं।

राज्य के अमृतसर, फरीदकोट, तरनतारन और मुक्तसर आदि के क्षेत्रों से बूथ पर कब्जे के समाचार मिल रहे हैं। अकाली दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस पर बड़ी संख्या में बूथ कब्जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। जिला मुक्तसर के लभी ढाब में बूथ पर कब्जा करने के उदेश्य से हवा में गोली चलायी गयी जबकि अन्य स्थानों पर लाठियों तथा ईंट पत्थरों का प्रयोग किया गया। अमृतसर के राजा सांसी, गगोमाहल और सोहियांकलां में भी अकाली दल और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प होने की सूचना मिली हैं। फिरोजपुर के बस्ती अजीज वाली में अकाली और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झगड़े के दौरान वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। इसी प्रकार मलोट में भी बूथ पर कब्जा करने की सूचना है।

शिरोमणी अकाली दल के महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया ने मंगलवार को ही आशंका जाहिर की थी कि जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के दौरान कांग्रेस बड़े स्तर पर हिंसा कर सकती है। मजीठिया ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान सिविल और पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी कि गलत कृत्यों के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार का साथ देने वाले अधिकारी बराबर के दोषी होंगे।

जनता में चुनाव के प्रति रूझान कम देखने को मिल रहा है। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या कम देखने को मिल रही है। जिला जालंधर में दोपहर दो बजे तक कुल 39 प्रतिशत मतदान हुआ है। जालंधर के शाहकोट में 38़ 10 फीसदी, आदमपुर में 36, रूड़का कलां में 41़ 20, फिल्लौर में 42़ 30, भोगपुर में 39़ 60 और नकोदर में 40़ 90 फीसदी मतदान हुआ है जबकि अमृतसर में 36 फीसदी मतदान हुआ है।

ठाकुर, उप्रेती

वार्ता

More News
केरल में मतदान अधिकारी, बीएलओ  निलंबित

केरल में मतदान अधिकारी, बीएलओ निलंबित

20 Apr 2024 | 2:02 PM

कन्नूर, 20 अप्रैल (वार्ता) केरल में कन्नूर के जिला कलेक्टर एवं चुनाव अधिकारी अरुण के विजयन ने मतदान प्रक्रिया के दौरान कन्नूर संसदीय क्षेत्र के बूथ 70 में एक मतदाता को प्रतिरुपित करने की शिकायत पर शनिवार को एक मतदान अधिकारी और बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) को निलंबित कर दिया।

see more..
image