Friday, Mar 29 2024 | Time 13:19 Hrs(IST)
image
States


विधान परिषद में नेता विपक्ष चुनने का अधिकार अखिलेश को

विधान परिषद में नेता विपक्ष चुनने का अधिकार अखिलेश को

लखनऊ 28 मार्च (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायको और विधान परिषद की हुई आज बैठक में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को विधान परिषद में नेता विपक्ष चुनने को अधिकार दिया । सपा सूत्रों ने यहां बताया कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नवनिर्वाचित विधायकों और विधानपरिषद के सदस्यों की बैठक बुलायी थी। बैठक में सभी सदस्यों ने भाग लिया। सदस्यों ने विधान परिषद में नेता विपक्ष चुनने का अधिकार श्री यादव को दिया। उन्होने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी आगामी 15 अप्रैल से सक्रिय सदस्यता अभियान चलायेगी। इसके लिये पार्टी नेता गांव-गांव जाकर लोगो को सपा सदस्य बनायेगे। पार्टी ने विधानसभा चुनाव ‘ काम बोलता है’ नारे के साथ लडा था जो असरदार साबित नही हुआ। सपा ने विधानसभा चुनाव में करारी हार की समीक्षा की अब नई रणनीति के साथ काम करने में जुट गयी है। सपा यूथ टीम ने स्लोगन बदल दिया है, नया नारा ‘‘आपकी साइकिल सदा चलेगी आपके नाम से, फिर प्रदेश का दिल जीतेंगे हम मिलकर अपने काम से’’ होगा। टीम अखिलेश की नजर अब वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर है। पार्टी ने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट के लिये होने वाले उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। विधानसभा में दूसरी बडी पार्टी होने के कारण सपा का नेता प्रतिपक्ष होगा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रामगोविंद चौधरी को सत्रहवीं विधानसभा के लिये नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है। भंडारी चौरसिया वार्ता

image