अहमदाबाद, 26 जुलाई (वार्ता) अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 30 जुलाई को खुलेगा और 01 अगस्त को बंद होगा।
कंपनी की ओर से शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा है कि इस ऑफर में कंपनी द्वारा इतनी संख्या में इक्विटी शेयर (प्रत्येक का अंकित मूल्य दो रुपये) का नया निर्गम शामिल है, जिसका कुल मूल्य 680 करोड़ रुपये है। इस ऑफर में पात्र कर्मचारियों द्वारा सदस्यता के लिए 15 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का आरक्षण शामिल है। एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 29 जुलाई को खुलेगा और इसी दिन बंद होगा। आम निवेशकों के लिए इश्यू 30 जुलाई को खुलेगा और एक अगस्त को बंद होगा।
ऑफर का मूल्य बैंड 646 से 679 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। न्यूनतम 22 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 22 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोलियां लगाई जा सकती हैं । कंपनी इक्विटी शेयरों के नए निर्गम से मिली रकम का उपयोग कंपनी के ऋण की चुकौती/पूर्व भुगतान, अपनी सहायक कंपनियों अर्थात मैक्सक्योर न्यूट्रैवेदिक्स लिमिटेड और प्योर एंड क्योर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के ऋण की चुकौती/पूर्व भुगतान, कंपनी की वृद्धिशील कार्यशील पूंजी जरूरतों के लिए फ़ाइनेंस जुटाने, अधिग्रहण के माध्यम से इनआर्गनिक विकास पहलों को आगे बढ़ाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
अनिल, उप्रेती
वार्ता