Wednesday, Sep 18 2024 | Time 02:44 Hrs(IST)
image
दुनिया


अल्बानीज ने खराब दवा के मामले में पीड़ितों से माफ़ी मांगी

अल्बानीज ने खराब दवा के मामले में पीड़ितों से माफ़ी मांगी

कैनबरा, 29 नवंबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने गर्भावस्था के दौरान खराब दवा दिए जाने के मामले में पीड़ितों से माफी मांगी।

श्री अल्बानीज ने बुधवार को संसद में थैलिडोमाइड पीड़ितों से माफी मांगी और कहा कि मॉर्निंग सिकनेस दवा प्रभावित माताओं और बच्चों दोनों की सहायता करने में विफल कर रहा है। मॉर्निंग सिकनेस से अभिप्राय है कि गर्भावस्था के दौरान दिन के किसी भी समय मितली हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि 62 साल पहले आज के ही दिन थैलिडोमाइड को जन्म दोषों से जुड़ा होने के बाद ऑस्ट्रेलिया में इसकी दवा की बिक्री पर रोक लगायी गयी थी।

उन्होंने कहा, “हम समझते हैं कि माफी वर्षों की निष्क्रियता और अपर्याप्त समर्थन को संतुलित नहीं कर सकती। हम जानते हैं कि थैलिडोमाइड का दुष्प्रभाव आज भी मरीजों में महसूस किया जाता है।”

ऑस्ट्रेलिया में थैलिडोमाइड को लेकर 2019 में की गयी सीनेट जांच में पाया गया कि 1961 में घटित हुई इस घटना के समय तत्काल कार्रवाई से 20 प्रतिशत मामलों को रोका जा सका था। जांच के दौरान राष्ट्रीय माफी की सिफारिश की गई थी। ऑस्ट्रेलिया में थैलिडोमाइड से बचे 146 पंजीकृत लोग हैं, जिनमें से अधिकांश माफ़ी मांग जाने के समय संसद में मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि 2015 में एबरडीन विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार थैलिडोमाइड 1950 और 1960 के दशक में वैश्विक स्तर पर गंभीर जन्म दोषों के 10,000 से अधिक मामलों का कारण बना थी। साथ ही इसके कारण गर्भपात की दर में भी वृद्धि हुयी थी।

श्री अल्बानीज़ ने आज घोषणा की कि सरकार दवा सेवन के बाद बचे लोगों के लिए एक सहायता कार्यक्रम फिर से शुरू करेगी।

संतोष, उप्रेती

वार्ता/शिन्हुआ

More News
लेबनान में पेजरों में विस्फोट के कारण  2,800 घायल, आठ की मौत

लेबनान में पेजरों में विस्फोट के कारण 2,800 घायल, आठ की मौत

18 Sep 2024 | 12:51 AM

बेरूत, 17 सितंबर (वार्ता) लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अब्याद ने मंगलवार को कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में बड़े पैमाने पर पेजरों में विस्फोट के कारण 2,800 से अधिक लोग घायल हुए हैं और 08 लोगों की मौत हो गई।

see more..
image