Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:18 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब सरकार की किताब में शराब जरूरी वस्तु : लक्ष्मीकांता चावला

पंजाब सरकार की किताब में शराब जरूरी वस्तु  : लक्ष्मीकांता चावला

अमृतसर, 13 जून (वार्ता ) पंजाब की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री प्रो. लक्ष्मी कांता चावला ने पंजाब में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित लोगों की दिनों-दिन बढ़ती संख्या पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्य में कोरोना वायरस बहुत तेजी से पैर पसार रहा है जिसका एक कारण शराब के ठेकों का खुलना भी है।

प्रो चावला ने शनिवार को कहा कि अमृतसर में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा रोगी मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह द्वारा सप्ताहांत में दो दिन लॉकडाउन रखने का फैसला सही है लेकिन कुछ दुकानें खुली रहेंगी और वहां जाने के लिए भी ई-पास लेना पड़ेगा। सरकार के इस फैसले से जनता भ्रमित हो रही है।

प्रो. चावला ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने जरूरी वस्तुओं में शराब को शामिल किया है और सभी जरूरी वस्तुओं की दुकानें तो पांच या छह बजे बंद हो जाएंगी और शराब के ठेके सप्ताह के सात दिन आठ बजे तक रात को खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार को चाहिए कि शराब के ठेकों को तुरंत बंद कर दिया जाए।

सं.ठाकुर.श्रवण

वार्ता

image